विज्ञापन
6 hours ago

Happy Makar Sankranti 2026 LIVE: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति के पर्व का बेहद खास महत्व है. इस साल ये खास पर्व कल यानी बुधवार, 14 जनवरी को मनाया जाएगा. हालांकि, त्योहार को लेकर अभी से रौनक देखने को मिल रही है. मकर संक्रांति के मौके पर सूर्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है. लोग अपने घरों में तिल-गुड़ के लड्डू, गजक, चिक्की जैसे कई स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाते हैं. देश के कई हिस्सों में इस दिन पतंग उड़ाने की परंपरा भी है, जिससे आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सज जाता है. इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को त्योहार की ढ़ेरों बधाइयां भी देते हैं. 

ऐसे में अगर आप भी अपनों को खास अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं. आप सोशल मीडिया के जरिए ये संदेश भेजकर अपनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर- 

Makar Sankranti 2026 Wishes: मकर संक्रांति 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

उत्तरायण का यह पावन दिन,

आपके जीवन में लाए सुख और नवीनता

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Makar Sankranti 2026 Wishes: मकर संक्रांति 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

सूरज की राशि बदलेगी, 

बहुतों की किस्मत बदलेगी, 

यह साल का पहला त्यौहार है, 

खुशियों की लहर अब हर तरफ चलेगी

हैप्पी मकर संक्रांति 2026

Makar Sankranti 2026 Wishes: इस मैसेज के जरिए दें अपनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

मीठी बोली, मीठी जुबान

मकर संक्रांति पर यही है पैगाम

मकर संक्रांति 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Makar Sankranti Wishes LIVE: मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

काट न सके कभी कोई पतंग आपकी,

ना टूटे डोर विश्वास की,

छू लें आप जिंदगी की सारी कामयाबी,

जैसे पतंग छूती है, ऊंचाइयां आसमान की.

Happy Makar Sankranti 2026

Makar Sankranti 2026 Wishes: मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

कट न पाए आपकी पतंग, 

बढ़ता रहे जोश और उमंग, 

मकर संक्रांति मनाओ आप, 

हमेशा अपने परिवार के संग

शुभ मकर संक्रांति

Happy Makar Sankranti Wishes LIVE: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

तिलकुट की खुशबू

दही-चिवड़ा की बहार

शुभ हो आपका मकर संक्रांति का त्योहार

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

Makar Sankranti 2026 Wishes: इस मैसेज के जरिए दें अपनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

बासमती चावल हों और उड़द की दाल,

घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,

दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,

मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्यौहार.

हैप्पी मकर संक्रांति 2026

Makar Sankranti 2026 Wish Images: मकर संक्रांति 2026 की शुभकामनाएं

Makar Sankranti 2026 Wishes: मकर संक्रांति 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

सूरज की तरह चमकता रहे आपका जीवन,

मकर संक्रांति लाए खुशियों का संगम

आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं..

Happy Makar Sankranti Wishes LIVE: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

पतंगों की तरह ऊंचा उड़ता रहे आपका नाम,

खुशियों की मिठास से भरे हर सुबह और शाम,

तिल-गुड़ संग खुशियां बांटें अपनों के साथ,

मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार.

Happy Makar Sankranti 2026

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com