अंकित श्वेताभ: जिस तरह स्किन के लिए एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel for Skin) को बहुत अच्छा माना जाता है, उसी तरह मेहंदी को बालों के लिए (Heena for Hairs) रामबाण माना जाता है. मेहंदी लगाने से बालों को नेचुरल ब्लैक कलर के साथ बहुत सारा पोषण भी मिलता है. मेहंदी के पत्तों को घर में पीसकर लगाना आपके बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है. लेकिन अगर इसी मेहंदी के पेस्ट में कुछ चीजें मिला दी जाएं तो ये आपके बालों को मजबूती (Mehandi for Strong Hairs) भी दे सकता हैं. आइए जानते हैं कि आप किन चीजों को मेहंदी में मिलाकर लगा सकते हैं.
मेहंदी में इन चीजों को मिलाएं | Mix these things with heena
केलाकेला में बहुत सारे गुण पाएं जाते हैं. इसमें विटामिन की मात्रा बहुत अधिक होती है. मेहंदी के पेस्ट में थोड़ा गुनगुना पानी और केले का पेस्ट मिलाकर आप अपने बालों में अप्लाई कर सकते हैं. इसे लगाने से बालों को नेचुरल शाइन मिलता है.
मेथीमेथी के जितने फायदे वेट लॉस के लिए हैं उतना ही ये आपके बालों के लिए भी फायदेमंद है. मेहंदी के साथ यूज करने के लिए आप एक कटोरी मेहंदी के पेस्ट में 3-4 चम्मच आंवला पाउडर और मेथी पाउडर मिलाकर अपने बालों में लगा सकते हैं.
नींबू में एंटी बैक्टेरियल और विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती हैं. ये बालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. इससे गंदगी और डैंड्रफ से राहत मिल सकती हैं. मेहंदी के साथ यूज करने के लिए पेस्ट में थोड़ा नींबू का रस निचोड़ लें.
दहीलोग अक्सर अपने बालों को वॉल्यूम देने के लिए कंडिशनर लगाते है. दही एक तरह का नेचुरल कंडिशनर होता है. इसे लगाने से बालों का डैमेज होना रुक जाता है. इसके लिए आप मेहंदी के पेस्ट में दही मिलाकर लगा सकते हैं.
प्याज का रस आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसे लगाने से डैंड्रफ नहीं होता है और स्कैल्प हेल्दी रहता है जिससे बालों का झड़ना रुक जाता है. मेहंदी में आप प्याज के रस को मिलाकर लगा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं