
साल 2018 के लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन्स
नई दिल्ली:
फैशन वीक अपने साथ आने वाले सीजन के लिए ट्रेंड्स लेकर आता है. अगले सीजन में फैशन को फॉलो करने वाले लोग किस अंदाज़ और अवतार में नजर आएंगे, ये रैम्प पर उतरे डिज़ाइनर कपड़ों से पता चलता है. हाल ही में हुए लैकमे फैशन वीक में भी कई सारे लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन दिखे, जो आने वाले समर वेडिंग सीजन तक हिट होंगे.
Lakme Fashion Week 2018: करीना से कंगना तक, देखें रैम्प पर किसने मारी बाजी
पिछले साल कि तरह इस बार शादियों में ऑफ शोल्डर या कोल्ड शोल्डर स्लीव्स का ट्रेंड नहीं दिखेगा. ना ही इस बार पहले की ही तरह बनारसी या सिल्क साड़ी का क्रेज होगा. क्योंकि साल 2018 में शर्ट ब्लाउज़ और वी नेक फैशन में आने वाला है.
'Padmaavati' ने फिर पहने पुराने कपड़े, रेखा ने दी थी दीपिका पादुकोण को ये साड़ी
स्लीव्स में अब पीसेंट और बेल स्लीव्स का ट्रेंड दिखेगा. ये डिज़ाइन वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन वेयर में दिख रहे हैं.
WINTER WEDDING: बिना स्वेटर और जैकेट के यूं पहनें साड़ी और सूट, दिखें स्टाइलिश
अगर आप अगली पार्टी के लिए लेटेस्ट डिज़ाइन की तलाश में हैं तो नीचे दिए गए ये तस्वीरें आपके बहुत काम आने वाली हैं. ये सभी फोटोज़ लैकमे फैशन वीक की हैं, जिन्हें देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि 2018 का हॉटेस्ट ट्रेंड क्या रहने वाला है.
















देखें वीडियो - वाराणसी में बनी अनुष्का की साड़ी
Lakme Fashion Week 2018: करीना से कंगना तक, देखें रैम्प पर किसने मारी बाजी
पिछले साल कि तरह इस बार शादियों में ऑफ शोल्डर या कोल्ड शोल्डर स्लीव्स का ट्रेंड नहीं दिखेगा. ना ही इस बार पहले की ही तरह बनारसी या सिल्क साड़ी का क्रेज होगा. क्योंकि साल 2018 में शर्ट ब्लाउज़ और वी नेक फैशन में आने वाला है.
'Padmaavati' ने फिर पहने पुराने कपड़े, रेखा ने दी थी दीपिका पादुकोण को ये साड़ी
स्लीव्स में अब पीसेंट और बेल स्लीव्स का ट्रेंड दिखेगा. ये डिज़ाइन वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन वेयर में दिख रहे हैं.
WINTER WEDDING: बिना स्वेटर और जैकेट के यूं पहनें साड़ी और सूट, दिखें स्टाइलिश
अगर आप अगली पार्टी के लिए लेटेस्ट डिज़ाइन की तलाश में हैं तो नीचे दिए गए ये तस्वीरें आपके बहुत काम आने वाली हैं. ये सभी फोटोज़ लैकमे फैशन वीक की हैं, जिन्हें देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि 2018 का हॉटेस्ट ट्रेंड क्या रहने वाला है.

















देखें वीडियो - वाराणसी में बनी अनुष्का की साड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं