विज्ञापन

किचन सिंक बार-बार हो जाता है ब्लॉक? इन 4 चीजों से बिना हाथ लगाए साफ हो जाएगा कचरा, बदबू से भी मिलेगा छुटकारा

Unclog Kitchen Sink: किचन सिंक में ब्लॉकेज और बदबू की समस्या बहुत ही सामान्य है. अगर आप भी अक्सर इससे परेशान रहते हैं, तो यहां हम आपको सिंक को साफ करने का आसान और असरदार नुस्खा बता रहे हैं.

किचन सिंक बार-बार हो जाता है ब्लॉक? इन 4 चीजों से बिना हाथ लगाए साफ हो जाएगा कचरा, बदबू से भी मिलेगा छुटकारा
दो आसान उपाय अपनाकर आप अपनी किचन सिंक को हमेशा साफ और खुशबूदार रख सकते हैं.

Kitchen Hacks: बर्तन साफ करते समय कई बार बचा हुआ कचरा किचन की सिंक में फस जाता है, जिससे फिर सिंक में ब्लॉकेज की समस्या बढ़ जाती है. अब, ऐसा होने पर न केवल सिंक में पानी का बहाव रुकने लगता है, बल्कि इससे तेज बदबू भी आने लगती है. इतना ही नहीं, कई बार तो ये बदबू इतनी अधिक होती है कि किचन में खड़े होना तक दुभर हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी अक्सर इस तरह की समस्या का सामना करते हैं, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का साबित हो सकता है. 

यहां हम आपको एक ऐसा कमाल का नुस्खा बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप केवल कुछ ही मिनटों में किचन सिंक की ब्लॉकेज को ठीक कर सकते हैं. ये नुस्खा मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. अधिक कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको सिंक में फसे कचरे में हाथ डालने की जरूरत भी नहीं होगी.

कैसे ठीक करें किचन सिंक की ब्लॉकेज?

मास्टर शेफ के मुताबिक, इसके लिए आपको 4 चीजें चाहिए होंगी.

  1. बेकिंग सोडा
  2. नींबू का रस 
  3. सफेद सिरका और
  4. गर्म पानी

क्या Pimple Patch से सच में ठीक हो जाते हैं पिंपल? स्किन एक्सपर्ट्स से जानें चेहरे पर ये पैच लगाना सही है या नहीं

कैसे करें इस्तेमाल?
  • सबसे पहले सिंक को खाली कर लें. 
  • अब, जाली लगे हिस्से पर 1/4 कप बेकिंग सोडा और 1/4 कप नींबू का रस डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
  • तय समय बाद सोडे पर आधा कप सफेद सिरका डालें. ऐसा करते ही सिंक में झाग उठने लगेंगे. 
  • जब झाग पूरी तरह नीचे बैठ जाएं, तब सिंक में एक साथ एक जग भरकर गर्म पानी डालें. 
  • ऐसा करते ही सिंक में फसा सारा कचरा खुदबखुद पाइप के रास्ते से साफ हो जाएगा. साथ ही इससे आने वाली बदबू भी खत्म हो जाएगी. 
चिकनाई साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीका

वहीं, अगर आपकी किचन सिंक में खाने की चिकनाई फंसी है या तेल के चलते सिंक चिपचिपी हो गई है, तो इसे साफ करने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कैसे करें इस्तेमाल?
  • इसके लिए 1/4 कप नमक लेकर उसे सिंक में डालें.
  • इसके तुरंत बाद सिंक में उबालता हुआ पानी डाल दें. 
  • गर्म पानी और नमक मिलकर सिंक में फंसी गंदगी और चिपचिपे तेल को घोल देते हैं. इससे सिंक का ब्लॉक भी खुल जाता है और बदबू भी खत्म हो जाती है.
  • वहीं, ये आसान सा तरीका सिंक को साफ करने के साथ-साथ बैक्टीरिया को भी खत्म करने में मदद करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: