विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2023

वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये Keto Friendly Drinks, पेट की चर्बी पर दिखेगा असर 

Keto Friendly Drinks: अगर आप भी वजन घटाने को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं तो इन कीटो फ्रेंडली ड्रिंक्स को पी सकते हैं. इन ड्रिंक्स को पीने पर पेट भी होने लगेगा अंदर. 

वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये Keto Friendly Drinks, पेट की चर्बी पर दिखेगा असर 
Weight Loss Drinks: वजन घटाने के लिए पी सकते हैं ये ड्रिंक्स. 

Keto Diet: किसी भी डाइट को फॉलो करने पर खाने ही नहीं बल्कि पीने की चीजों पर भी ध्यान देना जरूरी होता है. खासकर कीटो डाइट फॉलो करने पर शरीर में हाइड्रेशन की कमी देखी जा सकती है. हाइड्रेशन वजन कम (Weight Loss) करने में महत्वपूर्ण होता है. अगर शरीर में पानी की कमी होगी तो आपको वजन घटाने में भी मुश्किल आ सकती है. ऐसे में यहां कुछ कीटो फ्रेंडली ड्रिंक्स (Keto Friendly Drinks) दी जा रही हैं जिन्हें आप कीटो डाइट के दौरान भी पी सकते हैं या बिना किसी डाइट के भी. इन ड्रिंक्स को पीने पर वजन कम करने में मदद मिलती है. 

चेहरे से हटने का नाम नहीं ले रही झाइयां, तो यह होममेड सीरम दिखाएगा असर, दूर होगी Pigmentation

कीटो फ्रेंड्ली ड्रिंक्स | Keto Friendly Drinks 

ग्रीन टी 

कीटो डाइट के दौरान ग्रीन टी (Green Tea) का सेवन किया जा सकता है. ग्रीन टी मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मददगार होती है और साथ ही एंटी-ऑक्सीडेंट्स देती है जो शरीर की पूरी सेहत को अच्छी रखने में मददगार होते हैं. 

बादाम का दूध 

अनस्वीटेंड बादाम का दूध लो-कार्ब और लो-कैलोरी ड्रिंक है जिसे साधारण दूध की जगह पर पी सकते हैं. इस दूध को कीटो डाइट में अलग-अलग तरह से शामिल करें. इसे स्मूदी या शेक्स में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

sirpjs98

Photo Credit: iStock

नारियल का दूध 

साधारण दूध की जगह पर नारियल का दूध (Coconut Milk) भी डाइट में शामिल किया जा सकता है. नारियल का दूध भी कीटो फ्रेंडली ड्रिंक्स की गिनती में आता है. इसे स्मूदी, शेक्स या होट चॉक्लेट बनाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

नींबू पानी 

गर्मियों में हाइड्रेटेड रहने के लिए भरा नींबू पानी (Lemon Water) से बेहतर क्या होगा. नींबू पानी ना सिर्फ शरीर को हाइड्रेटेड रखता है बल्कि वजन घटाने में भी सहायक साबित होता है. यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और पाचन बेहतर करने में भी असरदार है. 

j1ofufuo

Photo Credit: iStock

हर्बल चाय 

ज्यादातर हर्बल चाय कार्ब और कैलोरी फ्री होती हैं. इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती जो सेहत को कई फायदे देती है. हालांकि, हर्बल टी को वेट लॉस के लिए पी रहे हैं तो इसमें चीनी डालने से बचें. 

वजन कम करने के लिए प्रोटीन से भरपूर इन 5 चीजों को बना लीजिए डाइट का हिस्सा, Weight Loss होने लगेगा तेजी से

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com