विज्ञापन

Kargil War Timeline: कैसे शुरू हुई थी करगिल की जंग, पढ़ें घुसपैठ से लेकर भारत के विजय पताका फहराने तक की पूरी कहानी

आज करगिल विजय दिवस पर जानिए भारतीय सेना के जज्बे की वो कहानी जिसने दुश्मनों को खदेड़कर भारतीय सीमा से बाहर किया था. पढ़िए किस दिन घटी थी कौनसी घटना. 

Kargil War Timeline: कैसे शुरू हुई थी करगिल की जंग, पढ़ें घुसपैठ से लेकर भारत के विजय पताका फहराने तक की पूरी कहानी
आज देश 25वां करगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है.

Kargil Viajy Diwas 2024: हर साल 26 जुलाई के दिन भारत करगिल विजय दिवस मनाता है. साल 1999 में इसी दिन भारत करगिल युद्ध में विजयी हुआ था. करगिल के युद्ध को भारतीय सेना के द्वारा लड़ी गई सबसे कठिन लड़ाइयों में गिना जाता है. यह युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ा गया था और 2 महीनों तक चला था. घुसपैठियों ने जम्मू और कश्मीर के करगिल इलाके में घुसपैठ शुरू कर दी थी. स्थानीय चरवाहों ने इस घुसपैठ की खबर सेना को दी थी जिसके बाद तनाव और संघर्ष शुरू हुआ जिससे ऑप्रेशन विजय (Operation Vijay) की शुरूआत हुई. पढ़िए करगिल के युद्द की टाइमलाइन जो भारतीय सेना के हौसले, जज्बे और देशप्रेम की विजय गाथा सुनाती है. 

Kargil Vijay Diwas Speech: करगिल विजय दिवस पर बच्चे स्कूल में दे सकते हैं यह भाषण

करगिल युद्ध की टाइमलाइन | Kargil War Timeline 

3 मई, 1999 - स्थानीय चरवाहों ने इलाके में घुसपैठियों के दिखने की सूचना बंजू हेडक्वार्टर्स में भारतीय सेना को दी. 

5 मई, 1999- भारतीय सेना के जवानों को इलाके में गश्त के लिए भेजा जाता है, उनमें से 5 जवानों को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया, 

10 मई, 1999 -  द्रास, काकसर और बटालिक सेक्टर में घुसपैठियों को देखा गया और अंदाजा लगाया गया कि घुसपैठिए बड़ी संख्या में भारतीय चौकी पर कब्जा कर चुके हैं. ओप्रेशन विजय की शुरूआत हुई. 

16 मई, 1999 - 56 माउंटेन ब्रिगेड ने द्रास-मुश्कोह सेक्टर पर कब्जा कर लिया.

18 मई, 1999 - पॉइंट 4295 और 4460 पर कब्जा किया गया. 

21 मई, 1999 - 8 सिखों ने टाइगर हिल की घेराबंदी शुरू कर दी

26 मई, 1999 - भारतीय वायु सेना ने 15 कोर्प्स के समर्थन में एयर 'ऑपरेशन सफेद सागर' शुरू किया.

31 मई, 1999 - तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी स्थिति की घोषणा की. 

1 जून, 1999 - पाकिस्तान ने कश्मीर और लद्दाख में नेशनल हाईवे-1 पर गोलाबारी शुरू कर दी, इंटरनेशनल कम्युनिकेशन ने भारत के खिलाफ सैन्य आक्रामकता के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है.

9 जून, 1999 - भारतीय सैनिकों (Indian Army) ने बटालिक सेक्टर में दो स्थानों पर पुनः कब्जा कर लिया. 

10 जून, 1999 - पाकिस्तान ने जाट रेजिमेंट के छह सैनिकों के क्षत-विक्षत अवशेष सौंपे. 

11 जून, 1999 - भारतीय इंटेलिजेंस ने जनरल परवेज़ मुशर्रफ और सीजीएस लेफ्टिनेंट जनरल अजीज खान के बीच इंटरसेप्ट की गई बातचीत जारी की जिससे घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना की भूमिका का खुलासा होता है. 

13 जून, 1999 - 56 ब्रिगेड ने टोलोलिंग और पॉइंट 4590 पर सफलतापूर्वक कब्जा कर लिया. भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने करगिल का दौरा किया और सैनिकों को संबोधित किया. 

20 जून, 1999 - 56 ब्रिगेड ने पॉइंट 5140 पर कब्जा कर लिया. 

28 जून, 1999 - 56 ब्रिगेड ने प्वाइंट 4700 पर कब्जा कर लिया. 

29 जून, 1999 - 56 ब्रिगेड ने 'ब्लैक रॉक', 'थ्री पिम्पल' और 'नॉल' पर कब्ज़ा कर लिया, पाकिस्तानी सेनाएं इन क्षेत्रों से पीछे हट गईं. 

5 जुलाई, 1999 - अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से मुलाकात की, जिसके बाद उन्हें कारगिल से सैनिकों की वापसी की घोषणा करनी पड़ी. इस समय तक लगभग पूरे मुश्कोह और द्रास को दुश्मन सेना से खाली कर दिया गया था. 

11 जुलाई, 1999 - पाकिस्तानी घुसपैठियों ने पीछे हटना शुरू कर दिया, जिससे भारतीय सेना को बटालिक क्षेत्र की कई चोटियों पर नियंत्रण करने का मौका मिल गया. 

14 जुलाई, 1999 - प्रधानमंत्री वाजपेयी ने ऑपरेशन विजय की सफलता की घोषणा की. 

26 July 1999 - करगिल का युद्ध औपचारिक तौर पर खत्म हुआ. 

Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान | Monsoon

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ऐसे करिए अपने बालों की देखभाल, नहीं पड़ेंगे कमजोर और ग्रोथ हो सकती है दोगुनी
Kargil War Timeline: कैसे शुरू हुई थी करगिल की जंग, पढ़ें घुसपैठ से लेकर भारत के विजय पताका फहराने तक की पूरी कहानी
कब्ज से परेशान हैं और वजन भी बढ़ रहा है तो यह पीला पानी पीना कर दें शुरू, 30 दिन में दिखने लगेगा असर
Next Article
कब्ज से परेशान हैं और वजन भी बढ़ रहा है तो यह पीला पानी पीना कर दें शुरू, 30 दिन में दिखने लगेगा असर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com