काजल अग्रवाल ब्रीज़ी ड्रेसेज़ पहनना काफी पसंद करती हैं. साड़ी से लेकर खूबसूरत शॉर्ट आउटफिट्स तक उनके वॉर्डरोब में हर तरह का आउटफिट शामिल है. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस एक सुंदर पिंक कलर की ड्रेस में नज़र आ रही हैं. उन्होंने इस फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस में अपने सिग्नेचर लुक को पूरा किया है. इस नंबर में वन-शोल्डर स्टाइल था, जिसमें नॉटेड स्टाइल के साथ चिक कटआउट डिटेलिंग थी. हेमलाइन की ओर फ्रिल पैटर्न ने ड्रेस में एक रोमांटिक टच दिया है. उन्होंने रोज़-टोन्ड मेकअप का ऑप्शन चुना जो उनके लुक के साथ पूरी तरह से मैच हो रहा था. स्प्रिंग सीज़न के लिए काजल का ये लुक आप बुकमार्क कर सकती हैं.
काजल अग्रवाल के वॉर्डरोब में हर तरह के आउटफिट का मिक्सचर है, समरटाइम नंबर्स से लेकर मल्टीपर्पज एथनिक को-ऑर्ड्स तक, प्रिंट्स उनका फैशन फेवरेट रहा है. हाल ही में, उन्हें एक व्हाइट ब्लू कलर की प्रिंटेड ड्रेस में देखा गया था. जिसमें एक लूज़ स्लिट कुर्ता और पैंट शामिल थी. उनका ये आउटफिट उनकी लुक में चार चांद लगा रहा था.
काजल अग्रवाल का हर आउटफिट उन्हें शानदार लुक देता है. अर्पिता मेहता के एक नंबर में, काजल ने अपने कैजुअल स्टाइल को सही मायने में सबसे शानदार स्पिन दिया. उन्होंने एक कढ़ाई वाला आउटफिट चुना जो फ्रिंज डिटेलिंग और मिरर वर्क के साथ आया था. काजल ने अपने स्टाइल को व्हाइट एंकल लैंथ वाले बूट्स के साथ जोड़ा था. उनका ये लुक बेहद दमदार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं