Hair oil overnight : आमतौर पर हेयर ऑयल का इस्तेमाल बालों को पोषण देने, हाइड्रेट करने और उनके समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया जाता है. हेयर ऑयल का उपयोग करने के लिए, आप आमतौर पर अपने स्कैल्प में थोड़ी मात्रा में मालिश करते हैं, फिर बालों के हर हिस्से में जड़ से सिरे तक और तेल लगाते हैं. वैसे तो बालों में तेल कुछ घंटे में ही लाभ पहुंचा सकता है, लेकिन कुछ लोग ज्यादा फायदे के लिए तेल पूरी रात लगाकर छोड़ देते हैं. उनका मानना होता है कि इससे हेयर ग्रोथ अच्छी होती है. इस बात कितनी सच्चाई है आज इसी के बारे में बात करेंगे इस लेख में.
एक्सपर्ट ने बताया कान से मैल निकालने का बहुत ही आसान तरीका, आप भी करिए एक बार ट्राई
बालों में पूरी रात तेल लगाकर छोड़ना सही या गलत
रात भर बालों में तेल लगाना आम तौर पर सुरक्षित होता है और इससे कई तरह के लाभ मिलते हैं, जैसे कि स्कैल्प में तेल का गहराई ऑबजर्व हो जाता है, जिससे नमी और पोषण मिलता है. लेकिन यह सभी प्रकार के बालों या सेंसटिव स्कैल्प वाले लोगों के लिए ठीक नहीं हो सकता है.
चिपचिपाहट होती हैलंबे समय तक तेल के इस्तेमाल से चिपचिपाहट हो सकती है. पतले या तैलीय बालों वाले लोगों को इसका कम इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे बाल ज्यादा चिपचिपे हो सकते हैं.
सप्ताह में एकबार लगाएंरात में बालों में तेल लगाने की फ्रिक्वेंसी हर व्यक्ति में अलग-अलग होगी और यह आपके बालों के प्रकार पर भी डिपेंड करता है. हेयर एक्सपर्ट्स रूखे बेजान बालों के लिए सप्ताह में दो से तीन बार तेल लगाने की सलाह देते हैं. वहीं, तैलीय बालों में, सप्ताह में एक बार पर्याप्त है.
अगली सुबह धो लेंअगर आप रातभर तेल लगाकर छोड़ते हैं, तो अगली सुबह इसे धो लें, ताकि उत्पाद का ज्यादा जमाव और रोमछिद्र बंद होने जैसी समस्याएं न हों.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Sawan 2024 Date: इस शुभ योग में होगी सावन की शुरुआत, पंडित से जानें सही तिथि
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं