Advertisement

आईपीएल की शुरुआत से पहले ऋतिक रोशन ने शेयर किया VIDEO, कहा कुछ बेहद खास

क्रिकेट फैन्स में जहां एक तरफ आईपीएल शुरू होने की एक्साइटमेंट हैं वहीं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन के फैन्स भी बेकरार हैं. लेकिन इसी बीच IPL शुरू होने से पहले ऋतिक ने एक वीडियो शेयर किया.

Advertisement
Read Time: 2 mins
आईपीएल की शुरुआत से पहले ऋतिक रोशन ने बच्चों के लिए लिखा कुछ खास...देखें VIDEO
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) के 11वें संस्करण की शुरुआत ऋतिक रोशन के धमाकेदार डांस के साथ होने वाली है. तैयारियां जोरों पर हैं और उनकी प्रैक्टिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा रही हैं. क्रिकेट फैन्स में जहां एक तरफ आईपीएल शुरू होने की एक्साइटमेंट हैं वहीं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन के फैन्स भी बेकरार हैं. लेकिन इसी बीच IPL शुरू होने से पहले ऋतिक ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो 'डर' के बारे में बच्चों और हर इंसान के अंदर छिपे बच्चे को कुछ कह रहे हैं. 

दिनेश कार्तिक हैं परफेक्ट पति, पत्नी दीपिका को कुछ ऐसे भेजा प्यार भरा मैसेज

इस वीडियो में वो अपने उन लमहों का जिक्र कर रहे हैं जिन्हें पार कर उन्होंने डर का सामना किया और हार नहीं मानी. कुछ अलग कर छ: उंगली वाला ये कलाकार कुछ अलग नहीं कर पाएगा. डर से मत डर, कुछ अलग कर, दर्द का सामना कर और तेरी हर कमजोरी पर ये डर घर बनाएगा, लेकिन तू अपनी कमजोरी को ताकत बना, जिस दिन तू अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाएगा, उस दिन ये डर तुझसे डर जाएगा...आप खुद ही देखिए ऋतिक रोशन का ये डर को भगाकर आत्मविश्वास जगा देने वाला Video. 

ये है दीपिका पादुकोण की फिट बॉडी का राज, Video में दिखाया...​

 
Featured Video Of The Day
Exit Poll 2024: West Bengal में क्या Sandeshkhali से TMC को चोट? एग्जिट पोल में BJP को बढ़त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: