विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2022

International Women's Day 2022: महिला दिवस पर अपनी मां, बेटी, बहन और पत्नी को दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स, यादगार हो जाएगा उनका दिन 

International Women's Day 2022 Gifts: इन गिफ्ट्स को पाकर अगर आपकी मां की आंखों में खुशी के आंसू ना आ जाएं और बेटी की खिलखिलाती हंसी पूरे घर में ना गूंज उठे तो कहना.

International Women's Day 2022: महिला दिवस पर अपनी मां, बेटी, बहन और पत्नी को दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स, यादगार हो जाएगा उनका दिन 
International Women's Day 2022: महिला दिवस पर ये गिफ्ट्स चेहरे पर ले आएंगे मुस्कुराहट.

Happy Women's Day: कहते हैं औरतों को समझना बहुत मुश्किल होता है और उससे भी ज्यादा मुश्किल उन्हें खुश करना होता है, जोकि सरासर झूठ है. औरतें बेहद सरल होती हैं लेकिन अक्सर उन्हें न समझने वाले लोग उन्हें उलझा हुआ कह देते हैं. ऐसे ही उन्हें खुश करना भी आसान है, दिल से की गई छोटी से छोटी कोशिश औरतों को खिलखिलाने पर मजबूर कर देती है. आप भी अपनी जिंदगी की हर उस खास महिला को इस महिला दिवस पर गिफ्ट (Women's Day Gift) दे सकते हैं जो हर दिन आपके चेहरे की मुस्कुराहट का कारण बनती है.

महिला दिवस पर देने के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट्स | These are the perfect gifts to give on Women's Day

मां को दें ये 

अपनी मां को आप ऐसा कुछ दें जो या तो उनके काम आए या उन्हें यादों में ले जाए. अगर आपकी मां को किताबें पढ़ने का शौक है तो आप उन्हें हिन्दी की राग दरबारी, निर्मल वर्मा की डायरी-  धुंध से उठती धुंध या इंग्लिश की अ थाउजैन्ड स्प्लेंडिड संस जैसी किताबें दे सकते हैं. साड़ी, किचन का कोई टूल या फोटो एल्बम भी उन्हें दिया जा सकता है. 

fjtah90o
बहन के लिए ये है परफेक्ट 

बहनें चाहे कितना कमा लें लेकिन भाई को परेशान करके पैसे निकलवाने में जो आनंद है वो और कहां. अपनी बहन को आप ईयरबड्स, स्मार्ट वॉच या कोई एक्सेसरी भी दे सकते हैं या फिर सबसे बेस्ट है कि उन्हें गिफ्ट वाउचर दे दें, आनाकानी झेलने से बच जाएंगे.

omm8b9oo
पत्नी या गर्लफ्रेंड के लिए 

अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को आप उनकी पसंद के अनुसार कोई ड्रेस, नैकलेस या रिंग वगैरह दे सकते हैं. उन्हें आप दोनों के किसी यादगार पल से जुड़ा गिफ्ट जैसे कोई फोटो फ्रेम करा कर, स्पेशल वीडियो बनाकर या कार्ड भी दे सकते हैं. 

p0vvset
बेटी को यूं करें खुश 

बेटियों के लिए अपने पापा के साथ दिन बिताने से बेहतर क्या होगा. आप अपनी बेटी को घुमाने लेकर जा सकते हैं, उसे उसकी पसंद की चीजें खिलाएं, साथ में मूवी देखें, उसे कुछ अच्छा लगे तो दिलाएं और खूब ठहाके लगाएं. आप दोनों के लिए ही ये दिन परफेक्ट हो जाएगा.  उसके पसंद के खिलौने या किताबें देकर भी आप उसे खुश कर सकते हैं. 

e602eng8

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com