विज्ञापन

आज है अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस और विश्व कूद दिवस, जानिए क्यों मनाए जाते हैं ये खास दिन

अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस और विश्व कूद दिवस मनाने की क्या वजह है और इन दोनों ही दिनों की क्या खासियत है जानिए यहां.

आज है अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस और विश्व कूद दिवस, जानिए क्यों मनाए जाते हैं ये खास दिन
हर साल 20 जुलाई के दिन अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस मनाया जाता है. 
नई दिल्ली:

शतरंज दिमाग का खेल कहा जाता है. शतंरज ऐसा खेल है जिसे सदियों से खेला जाता रहा है और इस खेल को साल 1966 में यूनेस्को से रिकोग्निशन मिली थी. हर साल 20 जुलाई के दिन अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस (International Chess Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद शतरंज को शिक्षा, तार्किक सोच को बढ़ाने और संस्कृति के आदान-प्रदान के रूप में प्रसारित करना है. साल 1994 में 20 जुलाई के ही दिन इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की स्थापना भी हुई थी. 

डर्मेटोलॉजिस्ट के बताए ये स्किन केयर सीक्रेट्स आपके भी आ सकते हैं काम, निखरी हुई दिखेगी त्वचा

इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की स्थापना दूर-दराज तक शतरंज के मुकाबलों का आयोजन करके वैश्विक स्तर पर इस खेल को बढ़ावा देना था. आज विश्व के लाखों-करोड़ों लोग शतरंज खेलते हैं. यह खेल भाषाओं और सीमाओं के परे है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतरंज (Chess) के मुकाबलों का आयोजन होता है जिनमें बच्चों से लेकर बड़े तक प्रतिस्पर्धा करते हैं. वहीं, बहुत से लोगों के लिए शतरंज खेलना एक अच्छा टाइमपास है. बच्चों को शतरंज खेलने के लिए प्रोत्साहित करने का मकसद आमतौर पर उनकी दिमागी शक्ति को बढ़ाना और उनमें लॉजिकल और क्रिटिकल थिंकिक डेवलप करना होता है. 

विश्व कूद दिवस 

कूदना यानी जंप करना एक ऐसी एक्टिविटी है जिसे जाने-अनजाने हम जहां-तहां करते ही रहते हैं. कभी किसी खेल में कूदते हैं तो कभी कॉकरोच या चूहे को देखकर कूद पड़ते हैं. लेकिन, विश्व कूद दिवस (World Jump Day) को मनाने का मकसद मजे में कूदना नहीं बल्कि जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलाना है. हर साल 20 जुलाई के दिन विश्व जंप दिवस मनाया जाता है. इस साल 20 जुलाई की सुबह 7:29 मिनट और 13 सैकंड (EDT समयानुसार) पर वैश्विक तौर पर जंप करना प्लान किया गया है ताकि पृथ्वी के ओर्बिट को हिलाया जा सके. पृथ्वी का ओर्बिट इससे नहीं हिलेगा लेकिन जलवायु परिवर्तन को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना और लोगों को सचेत करना इस दिन को मनाने की सबसे बड़ी वजह है. 

साल 2006 में विश्व कूद दिवस मनाने की शुरूआत जर्मनी के आर्टिस्ट टॉर्स्टन लॉशमैन ने की थी. टॉर्स्टन लॉशमैन के अनुसार, इस दिन को मनाने के शुरूआती साल में 600 मिलियन लोगों ने जंप (Jump) करने के लिए खुद को रजिस्टर किया था. इसके बाद से ही हर साल इस दिन को मनाया जाने लगा. आप विश्व जंप दिवस मनाने के लिए ट्रैंपोलिन पर कूद सकते हैं, जंपिंग जैक्स कर सकते हैं, स्विमिंग पूल पर जंप लगा सकते हैं या फिर कहीं और कूद-फांद कर सकते हैं. 

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जिंदगी में हमेशा रहना चाहते हैं दिल से खुश, तो आज से ही छोड़ दें ये 6 आदतें 
आज है अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस और विश्व कूद दिवस, जानिए क्यों मनाए जाते हैं ये खास दिन
थायराइड के मरीज हैं तो गेहूं की रोटी खाना तुरंत छोड़ दें और आज से खाइए इस मोटे अनाज को, ठीक हो जाएगी सारी दिक्कतें
Next Article
थायराइड के मरीज हैं तो गेहूं की रोटी खाना तुरंत छोड़ दें और आज से खाइए इस मोटे अनाज को, ठीक हो जाएगी सारी दिक्कतें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com