विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 01, 2022

बारिश के मौसम में चावल, आटा और सूजी में लगने वाले कीड़ों से हो चुकी हैं परेशान, तो इन नुस्खों को देखें आजमाकर

Insects in grains: बरसात में खाने की चीजों खासकर सूखे अनाज में कीड़े लगने से बचाने में ये टिप्स आएंगे काम. 

Read Time: 3 mins
बारिश के मौसम में चावल, आटा और सूजी में लगने वाले कीड़ों से हो चुकी हैं परेशान, तो इन नुस्खों को देखें आजमाकर
Insects in monsoon: सूजी-चावल में लगने वाले कीड़ों को इस तरह रखें दूर. 

Food Hacks: मॉनसून का मौसम आ चुका है और बारिश की फुहार अपने साथ कई तरह के कीड़े-मकौड़े भी लेकर आ चुकी है. यह आज की बात नहीं है बल्कि हर साल का यही हाल है. चाहे कमरे की लाइट के बाहर भटकने वाले कीड़े (Insects) हों या फिर मसालों और अनाज के डब्बों के अंदर घुस आने वाले, सभी कीड़े (Bugs) परेशानी की वजह बनते हैं. अपने अनाज (Grains) जैसे सूजी, आटा और चावल (Rice) आदि से कीड़े हटाने के लिए या उन्हें दूर रखने के लिए कुछ टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं. 

इन बुरी आदतों की वजह से रोजाना फूलता है पेट,  इनसे दूर रहकर मिल सकता है Bloating से छुटकारा


मॉनसून में अनाज से कीड़े हटाने के टिप्स |  Tips To Remove Insects From Grains In Monsoon

चावल से हटाएं कीड़े 

कच्चे चावल (Raw Rice) में काले कीड़े बहुत लगते हैं. इन कीड़ों को हटाने के लिए चावल के डब्बे में 2 से 4 तेजपत्ते डालकर रख दें. इन पत्तों को चावल के डब्बे में रखने पर पहले से जो कीड़े हैं वो मर जाएंगे और नए कीड़े नहीं लगेंगे. 

तेज पत्ते के अलावा इसमें आप बड़ी इलायची भी डाल सकते हैं. इससे आपको दुगुना फायदा भी होगा, पहला यह कि कीड़े भाग जाएंगे और दूसरा यह कि चावल में इलायची की सुगंध भी फैल जाएगी. पकवान बनाने के लिए तो एकदम परफेक्ट हैं ये चावल. 

सूजी से भागेंगे कीड़े 


सूजी (Sooji) में कीड़े न लगें यह सुनिश्चित करने के लिए इसमें लौंग (Clove) के टुकड़े रख दें. लौंग रखने पर कीड़े दुम दबाकर भागने लगते हैं. लौंग नहीं तो दालचीनी भी सूजी में रखी जा सकती है. वहीं, सफेद कीड़ों के लिए बड़ी इलायची सूजी में रखी जा सकती है. 

आटा ऐसे होगा साफ 


आटे के डिब्बे में तेजपत्ता डालकर रखा जा सकता है. इसके अलावा मलमल के कपड़े में लौंग और काली मिर्च (Black Pepper) बांधकर आटे के डिब्बे में रखने पर भी कीड़े भाग जाते हैं. बरसात (Monsoon) में अपनाने के लिए यह नुस्खा बेहद अच्छा है. 

लहसुन भी आएगा काम 


अपने बाकी अनाजों से कीड़े दूर रखने के लिए आप लहसुन (Garlic) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसकी तेज महक कीड़ों को दाल, चावल और आटे के डिब्बों से दूर रखती है. 

चेहरे पर कच्चे दूध में मिलाकर लगाई जा सकती है यह एक चीज, निखरी त्वचा पाने का है रामबाण नुस्खा

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अब तक दूध से बनी दही खाते रहे हैं तो आज से कर दें बंद, बनाएं बादाम और नारियल से बनी Curd, फायदे हैं अनगिनत
बारिश के मौसम में चावल, आटा और सूजी में लगने वाले कीड़ों से हो चुकी हैं परेशान, तो इन नुस्खों को देखें आजमाकर
योगा एक्सपर्ट ने पीरियड पेन से राहत पाने के लिए बताया आसन, सभी लड़कियां जरूर करें फॉलो
Next Article
योगा एक्सपर्ट ने पीरियड पेन से राहत पाने के लिए बताया आसन, सभी लड़कियां जरूर करें फॉलो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com