Skin Care: दूध हमारी रोजमर्रा की जीवनशैली का अहम हिस्सा है. यह ना सिर्फ सेहत को दुरुस्त रखता है बल्कि स्किन पर भी इसे लगाने पर खूब असर देखने को मिलता है. कैल्शियम और अन्य खनिजों से भरपूर दूध कई तरह से फायदेमंद साबित होता है. इसे सादा तो चेहरे पर लगाया ही जाता है, साथ ही रसोई की ऐसी एक नहीं बल्कि बहुत सी चीजें हैं जिन्हें कच्चे दूध (Raw Milk) में लगाने पर त्वचा निखर उठती है और बेजान चेहरे में भी नई उमंग और जान नजर आने लगती है. ऐसी ही एक चीज है हल्दी (Turmeric). आइए जानें, त्वचा पर किस तरह लगाया जाता है कच्चा दूध और हल्दी.
चेहरे पर कच्चा दूध और हल्दी लगाना | Applying Raw Milk And Turmeric On Face
कच्चा दूध चेहरे पर चमक तो लाता ही है साथ ही यह एक अच्छे क्लेंजर की तरह काम भी करता है. स्किन ब्राइटनिंग फेस पैक बनाने के लिए हल्दी और दूध (Milk and turmeric) को साथ लगाया जा सकता है. चेहरे के दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन भी इस मास्क से हट जाती है.
कच्चा दूध लें और उसमें 3 से 4 चुटकीभर हल्दी मिला लें. अब इसे चेहरे पर 2-3 मिनट तक घुमाएं और ठंडे पानी से धो लें. यह आपकी त्वचा के लिए एक अच्छा क्लेंजर साबित होगा.
हल्दी और दूध के फेस पैक के लिए एक चम्मच हल्दी में कच्चा दूध (Raw Milk) मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर 5 मिनट रखने के बाद धो लें. आप इस पेस्ट में बेसन भी मिला सकते हैं.
ये मिलते हैं फायदे- कच्चे दूध का चेहरे पर कई तरह से असर नजर आता है. विटामिन ए से भरपूर कच्चा दूध दाग-धब्बों और चेहरे पर पड़ने वाले निशानों को भी दूर भगाता है.
- यह स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है जिससे डेड स्किन सेल्स दूर हो जाती हैं.
- इससे चेहरे को नमी मिलती है और यह एक अच्छे टोनर (Toner) की तरह भी इस्तेमाल में लाया जाता है.
- त्वचा के लिए नेचुरल क्लेंजर की तरह है कच्चा दूध.
- जिन फेस मास्क (Face Mask) में कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जाता है वे चेहरे को निखारते हैं और कोलाजन बूस्ट करते हैं.
- हल्दी (Haldi) चेहरे की गंदगी को दूर करती है.
- चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है.
- हल्दी एंटी-एजिंग गुणों से भी भरपूर होती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.