प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बेहद आवश्यक है. हेल्दी बॉडी और फिटनेस के लिए भी प्रोटीन बेहद अहम हैं. ये समझना भी जरूरी है कि यदि शरीर में प्रोटीन की कमी हुई तो हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियां भी घर कर सकती हैं. लेकिन कई बार हमारे भोजन में कार्बोहाइड्रेट और कैलोरीज की मात्रा तो काफी रहती है, लेकिन शरीर के लिए जरूरी प्रोटीन हमें नहीं मिल पाता है. आज हम जानेंगे की वो कौन से फूड है जिनमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और क्या खाने से शरीर में प्रोटीन की कमी पूरी हो सकती है.
डेयरी प्रोडक्ट्स
दूध और उससे जो भी उत्पाद बनते हैं सभी प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स हैं. पनीर हो या खोया या फिर चीज़ सभी में भरपूर प्रोटीन होता है. इसमें न ही सिर्फ प्रोटीन बल्कि कैल्शियम की मात्रा भी भरपूर होती है, इससे हमारे शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम बेहतर होती है.
अंडे
एग यानी कि अंडा प्रोटीन का एक बहुत ही अच्छा सोर्स होता है. इसमें प्रोटीन के साथ ही साथ कैल्शियम और ओमेगा 3 फैटी एसिड (Omega-3 Fatty Acid) भी अच्छी मात्रा में होते हैं.
ड्राई फ्रूट्स
सूखे मेवे या ड्राई फ्रूट्स में अच्छी खासी मात्रा में प्रोटीन रहता है. आप पिस्ता, किशमिश, काजू, बादाम, अंजीर और अखरोट रोजाना जाए तो आपके शरीर में प्रोटीन की कमी नहीं होगी. इसके अलावा इनमें कई तरह के विटामिन भी होते हैं, कैल्शियम और पोटेशियम भी होते हैं. डॉक्टर्स हर दिन 3 से 4 बादाम खाने की सलाह दिया करते हैं.
मछली और मांस
अगर आप मांसाहार लेते हैं तो आप मछली खाए, इससे आपके शरीर में प्रोटीन की कमी पूरी होगी. साल्मन (Salmon Fish) और टूना फिश (Tuna Fish) में बड़ी मात्रा में प्रोटीन रहता है, इन्हें प्रोटीन का सबसे बेहतरीन सोर्स माना जाता है. ध्यान रहे कि ये खाना ऐसा हो कि तेल या घी के रूप में फैट का इनटेक ज्यादा न हो सके.
दालें, राजमा, सोयाबीन
दालें हमारे रोजमर्रा के खाने का हिस्सा हैं और प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स भी. मूंग, अरहर, मसूर, चना इन सभी दालों में प्रोटीन होता है. इसके अलावा राजमा और सोयाबीन भी प्रोटीन से भरपूर है. इन्हें भी हमारी रूटीन डाइट का हिस्सा बनाया जाना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं