विज्ञापन

महाकुंभ में जाने का कर रहे हैं प्लान तो अपने साथ 4 चीजें जरूर करें कैरी

आपको बता दें कि 45 दिन तक चलने वाले कुंभ मेले में अगर आप भी जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो फिर आपको कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना जरूरी है...

महाकुंभ में जाने का कर रहे हैं प्लान तो अपने साथ 4 चीजें जरूर करें कैरी
पहली है पानी की बोतल. इसे आप मेले के दौरान जरूर अपने साथ रखें.

What should carry during kumbh mela : 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का आगाज हो जाएगा. ऐसे में कुंभ की तैयारियों में तेजी आ गई है. कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं ने ट्रेन, बस और ठहरने के लिए होटल की बुकिंग शुरू कर दी है. आपको बता दें कि हिन्दू मान्यताओं के अनुसार कुंभ में स्नान करने से पिछले सारे पाप धुल जाते हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. ऐसे में इस बार महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. ृ 45 दिन तक चलने वाले कुंभ मेले में अगर आप भी जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो फिर आपको यहां बताई जा रही कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना जरूरी है...

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

अपने साथ ये 4 चीजें हमेशा लेकर चलना है साथ...

पानी की बोतल रखें साथ

अपने साथ एक पानी को बोतल हमेशा अपने साथ रखें. क्योंकि मेले में ज्यादा चलने के कारण आपको प्यास लग सकती है. ऐसे में पानी की बोतल साथ में रहेगी तो आप अपने आपको हाइड्रेट करते रहेंगे

हल्का खान साथ लेकर चलें

हल्का खाना भी आप अपने साथ कैरी कर सकते हैं. क्योंकि मेले के अंदर आपको खाने पीने की परेशानी हो सकती है. ऐसे में एक कैरी बैग में ड्राई फ्रूट्स, रोस्टेड लाई, मूंगफली आदि रख सकते हैं. 

मौसम के हिसाब से कपड़े रखें

वहीं, यहां पर मौसम में बदलाव जैसे, बरसात और ज्यादा ठंड हो सकती है. ऐसे में आप अपने साथ एक छाता भी कैरी करें, ताकि बारिश होने पर आप खुद को बचा सकें. इसके अलावा मोटी जैकेट, इनर, मोफलर, दस्ताने, गरम पैजामा आदि भी जरूर  कैरी करें. 

पर्सनल हाईजीन का रखें ख्याल

इसके अलावा आप अपने साथ सेनेटाइजर, पेपर सोप, शैंपू, तैलिया जैसी पर्सनल हाईजीन की चीज कैरी कर सकते हैं. साथ ही अपने साथ एक फर्स्ट एड किट भी कैरी करें. ताकि आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई दिक्कत हो तो तुरंत उपचार मिल सके. 

पहचान पत्र हमेशा रखें साथ

अंत में आप अपने साथ पहचान पत्र, जैसे - आधार, पैन, वोटर या फिर ड्राइविंग लाइसेंस जरूर कैरी करें. ताकि आपके साथ किसी तरह की परेशानी हो तो आपके घर परिवार सगे संबंधियों को जानकारी दी जा सके. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com