विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2024

गंदे पीले दांत चमकाने के लिए ये 1 चीज मिलाकर कर लीजिए ब्रश, फिर खुलकर हंस सकेंगे आप

Teeth cleaning tips : हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आपके दांत सफेद मोती की तरह चमक जाएंगे और आप खुलकर हंस सकेंगे. 

गंदे पीले दांत चमकाने के लिए ये 1 चीज मिलाकर कर लीजिए ब्रश, फिर खुलकर हंस सकेंगे आप
Peel for cleaning teeth : कुछ फलों के छिलके दांतों के पीलेपन को दूर कर सकते हैं, जैसे- केले, संतरे और नींबू..

Yellow teeth cleaning teeth : ओरल हेल्थ (oral health) का सही तरीके से ख्याल न रखने के कारण दांतों पर पीलापन नजर आने लगता है. इसके अलावा मुंह से बदबू (bad breath) भी आनी शुरू हो जाती है. जिसके कारण लोग आपसे बात करने से कतराने लगते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स (teeth cleaning tips) बताने वाले हैं, जिससे आपके दांत सफेद मोती (whitening teeth) की तरह चमक जाएंगे और आप खुलकर हंस सकेंगे. अभी से घर में रखी इस चीज को करिए फेस पर अप्लाई, सन बर्न से स्किन रहेगी बची

कैसे करें पीले दांतों को साफ - How to clean yellow teeth

- आप अगर अपने पीले दांतों (pile dant kaise karen saaf) को साफ करना चाहते हैं, तो फिर नमक का इस्तेमाल करिए. इससे आपके दांत मोतियों की तरह चमक उठेंगे. आपको नमक के साथ इसमें सरसों का तेल मिक्स करना है. इससे पीली परत दांत की क्लीन हो सकती है. 

- दांतों की गंदगी साफ करने के लिए आधा चम्मच सरसों तेल (sarson tel ke nuskhey) लीजिए, इसमें चुटकीभर नमक मिक्स करिए. अब इस मिश्रण को अपनी उंगलियों की मदद से दांतों पर 20 से 30 सेकंड तक रगड़िए. इससे आपके दांतों पर जमी पीली परत क्लीन हो जाएगी. 

छिलके से करें दांत साफ - clean teeth with peel

- कुछ फलों के छिलके दांतों के पीलेपन (yellow teeth) को दूर कर सकते हैं, जैसे- केले, संतरे और नींबू के. बस इनसे दांतों को 2 से 3 मिनट तक रगड़िए और फिर मुंह धोकर साफ कर लीजिए. इससे दांत सफेद चमकदार हो जाते हैं और मुंह से बदबू भी दूर होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com