विज्ञापन

ऊनी कपड़े बिना धोए कैसे साफ करें? आप 100% ऊन स्वेटर कैसे साफ करते हैं, यह तरीका आजमा कर देख‍िए

घर पर सर्दियों के कपड़े कैसे धोएं? घर बैठे आसान तरीकों से ऊनी कपड़ों को साफ, फ्रेश और नया जैसा बनाएं, वो भी बिना ड्राई क्लीनिंग के. जानें क्या है तरीका.

ऊनी कपड़े बिना धोए कैसे साफ करें? आप 100% ऊन स्वेटर कैसे साफ करते हैं, यह तरीका आजमा कर देख‍िए
ऊनी वस्त्र धोने के लिए किसका प्रयोग करना चाहिए.

Woolen Clothes Care Tips At Home: सर्दियों के खत्म होते ही सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि ऊनी कपड़ों का क्या किया जाए. लंबे समय तक अलमारी में रखे रहने से ऊनी कपड़ों में नमी, बदबू, रोएं और शेप बिगड़ने जैसी दिक्कतें आम हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग सीधे ड्राई क्लीनिंग का ऑप्शन चुनते हैं, जिसमें समय भी लगता है और खर्च भी ज्यादा आता है. लेकिन हर बार ड्राई क्लीनिंग जरूरी नहीं होती. कुछ आसान घरेलू टिप्स अपनाकर आप घर बैठे ही अपने पुराने ऊनी कपड़ों को साफ, फ्रेश और बिल्कुल नया जैसा बना सकते हैं. खास बात ये है कि इन तरीकों में न ज्यादा मेहनत है और न ही बजट बिगड़ता है. अगर सही तरीके से देखभाल की जाए तो ऊनी कपड़े कई साल तक खराब नहीं होते और हर सर्दी में नए जैसे ही नजर आते हैं.

धूप दिखाएं (Sunlight Exposure Tips)

ऊनी कपड़ों को निकालते ही सबसे पहले 2 से 3 घंटे हल्की धूप में रखें. इससे कपड़ों में जमी नमी खत्म होती है और अलमारी की बदबू भी अपने आप चली जाती है. ध्यान रखें कि बहुत तेज धूप में ज्यादा देर तक न रखें, वरना रंग फीका पड़ सकता है.

डायरेक्ट प्रेस करने से बचें (Avoid Direct Ironing)

अगर ऊनी कपड़े थोड़े सिकुड़ गए हों तो सीधे प्रेस न करें. ऊनी कपड़ों के ऊपर एक सूती कपड़ा रखकर हल्की गर्म प्रेस करें. इससे कपड़े सुरक्षित भी रहेंगे और सॉफ्ट भी बने रहेंगे.

रोएं हटाने का आसान तरीका (Remove Lint Easily)

स्वेटर या कार्डिगन पर छोटे-छोटे रोएं आ जाएं तो किचन स्क्रबर या शेविंग रेजर को बहुत हल्के हाथ से चलाएं. जोर लगाने से कपड़ा कट सकता है, इसलिए सावधानी जरूरी है.

Latest and Breaking News on NDTV

धोना हो तो सिर्फ ठंडे पानी से (Wash With Cold Water)

अगर ऊनी कपड़े ज्यादा गंदे हों तो उन्हें ठंडे पानी में ही धोएं. गर्म पानी से कपड़े सिकुड़ जाते हैं. कपड़ों को मरोड़ने की जगह हल्के हाथ से दबाकर पानी निकालें.

तेज केमिकल से रखें दूरी (Avoid Harsh Chemicals)

ऊनी कपड़े बहुत नाजुक होते हैं. इसलिए ब्लीच या तेज साबुन का इस्तेमाल न करें. हल्का या ऊनी कपड़ों के लिए बना डिटर्जेंट ही सही रहता है.

सुखाने का सही तरीका (Correct Drying Method)

ऊनी कपड़ों को तार पर लटकाकर न सुखाएं. इन्हें किसी साफ तौलिये पर फैलाकर सुखाएं, ताकि कपड़ों की शेप खराब न हो.

Latest and Breaking News on NDTV

स्टोर करने का सही तरीका (Proper Storage Tips)

सर्दी खत्म होने के बाद ऊनी कपड़ों को धोकर अच्छी तरह सुखाएं. इन्हें मोड़कर रखें और अलमारी में नीम की पत्तियां या लैवेंडर रखें, ताकि कीड़े न लगें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com