विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2022

Rose water का ऐसे करें Face पर इस्तेमाल चेहरे पर आएगा गुलाबी सा निखार

Gulabjal benefits : यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज तो करता ही है साथ में चेहरे पर कसाव भी लाता है. इसके अलावा गुलाब जल को कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.

Rose water का ऐसे करें Face पर इस्तेमाल चेहरे पर आएगा गुलाबी सा निखार
Skin care tips : आप गुलाबजल को मेकअप रिमूवर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

Rose water : गुलाब जल ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट (beauty product) है जो सबसे सस्ता और अच्छा होता है स्किन केयर (skin care) के लिए. ये हर लड़की रूटीन में इस्तेमाल जरुर करती है. ये ऐसा प्रोडक्ट है जिसे हर स्किन टाइप के लोग अप्लाई कर सकते हैं. यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज तो करता ही है साथ में चेहरे पर कसाव भी लाता है. इसके अलावा गुलाब जल को कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.

गुलाब जल का कैसे करें इस्तेमाल

मेकअप रिमूवर
makeup remover

रात में लड़कियां बिना मेकअप हटाए नहीं सोती हैं. ऐसे में आप गुलाबजल को मेकअप रिमूवर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. बस आपको 2 चम्मच गुलाब जल में नारियल तेल मिलाकर रूई के सहारे मेकअप को हटा लेना है.

आंखों की सूजन
remedies for dark circles and eye puffiness

Photo Credit: iStock

अगर आपकी आंखें सुबह उठने के बाद सूजी हुई नजर आती हैं तो रोज वॉटर को फेस पर स्प्रे कर सकती हैं. इससे आंखों की सूजन कम होगी.

कालापन करे कम
q6klhf4o

अगर आपके चेहरे पर कालापन आ गया है सन टैनिंग के कारण तो रोजाना इसका इस्तेमाल करें आपको फर्क जरूर नजर आएगा. यह एक अच्छे मॉश्चराइजर की तरह का काम करता है.

जलन करे कम
skin irritation

अगर आपके चेहरे पर जलन होती है बहुत ज्यादा तो यह उसे कम करने में सहायता करेगा. यह अंदर तक स्किन को राहत पहुंचाता है.

कील मुंहासे 
ndma7e6g

अगर आपके फेस पर कील मुंहासे हो गए हैं तो यह उन्हें कम करने का काम बखूबी करेगा. यह पीएच लेवल को भी मेंटेन करने का काम बखूबी करता है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सिटी सेंटर : देश भर में विजयादशमी की धूम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com