Rose water : गुलाब जल ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट (beauty product) है जो सबसे सस्ता और अच्छा होता है स्किन केयर (skin care) के लिए. ये हर लड़की रूटीन में इस्तेमाल जरुर करती है. ये ऐसा प्रोडक्ट है जिसे हर स्किन टाइप के लोग अप्लाई कर सकते हैं. यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज तो करता ही है साथ में चेहरे पर कसाव भी लाता है. इसके अलावा गुलाब जल को कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.
गुलाब जल का कैसे करें इस्तेमाल
मेकअप रिमूवररात में लड़कियां बिना मेकअप हटाए नहीं सोती हैं. ऐसे में आप गुलाबजल को मेकअप रिमूवर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. बस आपको 2 चम्मच गुलाब जल में नारियल तेल मिलाकर रूई के सहारे मेकअप को हटा लेना है.
आंखों की सूजनअगर आपकी आंखें सुबह उठने के बाद सूजी हुई नजर आती हैं तो रोज वॉटर को फेस पर स्प्रे कर सकती हैं. इससे आंखों की सूजन कम होगी.
कालापन करे कमअगर आपके चेहरे पर कालापन आ गया है सन टैनिंग के कारण तो रोजाना इसका इस्तेमाल करें आपको फर्क जरूर नजर आएगा. यह एक अच्छे मॉश्चराइजर की तरह का काम करता है.
जलन करे कमअगर आपके चेहरे पर जलन होती है बहुत ज्यादा तो यह उसे कम करने में सहायता करेगा. यह अंदर तक स्किन को राहत पहुंचाता है.
कील मुंहासेअगर आपके फेस पर कील मुंहासे हो गए हैं तो यह उन्हें कम करने का काम बखूबी करेगा. यह पीएच लेवल को भी मेंटेन करने का काम बखूबी करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
सिटी सेंटर : देश भर में विजयादशमी की धूम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं