विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2023

सूखे तुलसी के पत्तों को फेकने के बजाए करें इस तरीके से इस्तेमाल, यहां जानिए कैसे

Tulsi leaves : कुछ लोग तुलसी की सूखी पत्तियों को फेंक देते हैं जबकि इसको कई तरीकों से इस्तेमाल में लाया जा सकता है जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा.

सूखे तुलसी के पत्तों को फेकने के बजाए करें इस तरीके से इस्तेमाल, यहां जानिए कैसे
अगर आप लड्डू गोपाल को रखते हैं घर में तो उनके नहलाने वाले पानी सूखी तुलसी की पत्ती डाल दीजिए.

Tulsi ke pattey : तुलसी का पौधा ऐसा है जिसका इस्तेमाल हम पूजा पाठ के अलावा घरेलू उपायों के रूप में भी खूब करते हैं. जैसे काढ़े और गरम पानी में तुलसी की पत्तियों को मिलाकर लोग पीना पसंद करते हैं. इससे आपकी इम्यूनिटी  बहुत मजबूत होती है. लेकिन कुछ लोग इसकी सूखी पत्तियों को फेंक देते हैं जबकि इसको कई तरीकों से इस्तेमाल में लाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

सूखी पत्तियों को कैसे करें इस्तेमाल

- अगर आप लड्डू गोपाल को रखते हैं घर में तो उनके नहलाने वाले पानी में सूखी तुलसी की पत्ती डाल दीजिए. आप चाहें तो गरम पानी में तुलसी की पत्ती को मिलाकर सेवन भी कर सकते हैं.

- तुलसी की पत्तियां अगर बहुत इकट्ठा हो गई हैं तो उनका पाउडर बनाकर खाने में इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे खाने का स्वाद बढ़ जाता है.

- आप तुलसी के पत्ते से खाद्य बना सकते हैं. इसे मिट्टी में मिलाकर नया पौधा लगा सकती हैं. इससे उसकी ग्रोथ अच्छी होगी. आप तुलसी के पत्तों को किताब कॉपी में भी रख सकती हैं. इससे आपके काम सकारात्मक तरीके से पूरे होंगे.

- आप तुलसी के पत्तों को तिजोरी और पर्स में भी रख सकते हैं. आपको बस लाल कपड़े में बांधकर रख देना है अपने घर की तिजोरी में. इससे आर्थिक उन्नति होगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com