बच्चों का दिमाग तेज बनाते हैं ये 5 योगासन, आज से ही शुरू कर दें, कंप्यूटर जैसा तेज होगा माइंड

Child yoga asanas for sharp brains : कुछ योगासन ऐसे होते हैं जो आपके बच्चे के दिमाग को बहुत ही तेज बना सकते हैं. तो बिना देरी किए आज से ही करवाएं ये आसन.

बच्चों का दिमाग तेज बनाते हैं ये 5 योगासन, आज से ही शुरू कर दें, कंप्यूटर जैसा तेज होगा माइंड

Yoga Asana To Sharpen Child Brain : ऐसे करें बच्चे का दिमाग तेज.

खास बातें

  • क्या आप भी अपने बच्चे का दिमाग तेज करना चाहते है.
  • शार्प माइंड से बच्चों का परफॉर्मेंस बेहतर होता है.
  • ये 5 एक्सरसाइज तेज कर देंगे बच्चे का दिमाग.

Child Yoga: हर मां-बाप की ख्वाइश होती है कि उनका बच्चा तेज तर्रार हो. पढ़- लिखकर बड़ा आदमी बनें. इसके लिए जरूरी है कि आपके बच्चे का माइंड शार्प होना चाहिए, तभी वह चीजों को बेहतर ढ़ंग (how to sharpen child's brain) से समझ पाएगा और औरों से अलग होगा. इसके लिए बच्चों को हेल्दी डाइट देना तो जरूरी है ही लेकिन उसके साथ कुछ ऐसे आसान भी है जो अगर (yoga asanas for sharp brain) बच्चे रोजाना करें तो कम उम्र में ही उनका माइंड शार्प (sharp mind yoga for child) होगा और उनके सोचने समझने की क्षमता बढ़ जाएगी. इससे वे अपने फील्ड में सबसे हटकर काफी अलग और अच्छा कर पाएंगे. अगर आप भी अपने बच्चे का दिमाग तेज बनाना चाहते हैं तो ये आसन का सहारा लें.

जिम के चक्कर लगाए बिना भी घट सकता है वजन, जानिए उन नुस्खों के बारे में जिनसे होता है Weight Loss 

ऐसे करें बच्चे का दिमाग तेज | How Can I Sharpen My Child's Brain

हस्तोत्तानासन 

हस्तोत्तानासन दिमाग को तेज करने के लिए जाना जाता है. इससे कंधे भी मजबूत होते हैं और ऑक्सीजन का लेवल भी अच्छा रहता है.

दंडासन 

दिमाग को तेज करने में दंडासन का कोई मुकाबला नहीं. इस एक्सरसाइज में शरीर का पूरा भार कलाई पर होता है इससे हमारी कलाई मजबूत होती है साथ में रीड की हड्डी भी मजबूत होती है.

Latest and Breaking News on NDTV

वृक्षासन 

अगर आपको अपने बच्चे का दिमाग तेज करना है तो उन्हें रोज सुबह वृक्षासन जरूर कराएं. कुछ दिनों में ही इसके रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

भुजंगासन 

इसे कोबरा पोज भी कहा जाता है. बच्चों का दिमाग तेज करने के साथ-साथ यह उनके शरीर की फ्लैक्सिबिलिटी को भी बढ़ाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

सुखासन 

दिमाग तेज करने के लिए सुखासन लंबे समय से प्रयोग में लाया जाता है. इससे तनाव कम होता है और मन शांत रहता है.

Latest and Breaking News on NDTV

                                                                                                                                                 (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com