विज्ञापन

लहसुन के छिलके को बेकार समझकर न फेकें, आ सकता है आपके अनगिनत काम, जानिए कैसे

How to use lehsun chilka : लहसुन के छिलके का उपयोग आप अपने घर के कई कामों में कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे?

लहसुन के छिलके को बेकार समझकर न फेकें, आ सकता है आपके अनगिनत काम, जानिए कैसे
इसके अलावा लहसुन के छिलके को पौधों में खाद की तरह यूज करने से से कीड़े-मकोड़े दूर रहते हैं.

Lehsun ka chilka kaise karen use : लहसुन के छिलके को अक्सर हम बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छिलके कई तरह से उपयोगी हो सकते हैं? जी हां, इन छिलकों में कई पोषक तत्व और औषधीय गुण होते हैं, जो न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि घरेलू कार्यों (ghar ke kam me kaise karen lehsun ke chilke ka istemal) में भी आपकी मदद कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं लहसुन के छिलके के 4 खास उपयोग...

क्या होता है Sleeping divorce, क्यों कर रहा है इन दिनों कपल्स के बीच ट्रेंड और क्या होता है इसका पार्टनर पर असर

लहसुन के छिलके का कैसे करें उपयोग

चाय बनाने में कर सकते हैं यूज

लहसुन के छिलके को उबालकर चाय बनाई जा सकती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपके शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं और सर्दी-खांसी जैसी मौसमी बीमारियों से बचाने का काम करते हैं. साथ ही इससे आपका मेटाबॉलिज्म रेट भी अच्छा होता है.

स्किन केयर में लाएं इस्तेमाल

इसके अलावा यह आपकी त्वचा की देखभाल में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. बस आपको छिलके को पानी में उबालकर चेहरे पर लगाने से पिंपल्स और मुंहासों की समस्या कम हो सकती है. अगर आप स्किन रिलेटेड इश्यूज से गुजर रही हैं तो इस नुस्खे को जरूर अपनाएं.

मच्छरों को दूर भगाए

वहीं, लहसुन के छिलके का धुआं मच्छरों को दूर भगा सकता है. आप इसे कमरे में जलाकर कुछ देर के लिए रख दीजिए इससे मच्छर कोने-कोने से भाग निकलेंगे.

पौधों में खाद्य की तरह करें यूज

इसके अलावा लहसुन के छिलके को पौधों में खाद की तरह यूज करने से से कीड़े-मकोड़े दूर रहते हैं. यह नैचुरल पेस्टासाइड की तरह काम करता है. आप चाहें तो लहसुन के छिलके को घर के कोने में रख सकते हैं, यह हवा को शुद्ध करता है और कीटाणुओं को घर से दूर रखता है. 

तो अगली बार जब आप लहसुन का उपयोग करें, तो इसके छिलकों को फेंकने से पहले इन फायदों को जरूर ध्यान में रखें...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com