विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2022

Belly Fat : पेट का फैट बढ़ता जा रहा है, तो आप जरूर कर रहे हैं ये गलतियां, आज से ही सुधार लें

lose weight at home : पेट पर जमे फैट (belly fat) से आप परेशान हैं, तो इन बातों को अपने रोजाना की दिनचर्या में अपनाकर आप अपना मोटा पेट कुछ ही दिनों में कम कर सकते हैं.

Belly Fat : पेट का फैट बढ़ता जा रहा है, तो आप जरूर कर रहे हैं ये गलतियां, आज से ही सुधार लें
पेट की चर्बी (Belly Fat) बढ़ने का हो सकता है यह कारण, आज ही सुधार लें.

How to reduce fat : आज की लाइफस्टाइल ने लोगों में मोटापा ज्यादा बढ़ा दिया है. यही वजह है कि आपको हर तीसरे व्यक्ति में पेट पर चर्बी जमा दिख जाएगी. इस कारण वह ना केवल वह अपनी उम्र से ज्यादा नजर आते हैं, बल्कि उनके पेट पर जमा फैट (belly fat) उनकी पूरी पर्सनैलिटी बदल देते हैं. यही नहीं आज हर कोई चाहता है कि वह फिट रहे और वह अपनी उम्र से कम ही नजर आए. पर अकसर लोग ऐसी गलतियां करते हैं, जिसका उन्हें भी नहीं पता होता है और पेट पर चर्बी (belly fat) बढ़ती ही जाती है. वैसे कई लोगों में पेट पर फैट जमा होने का कारण जेनेटिक्स भी होता है. वहीं कई लोगों की हेल्थ ठीक नहीं रहने के कारण भी उनमें मोटामा की शिकायत बढ़ती जाती हैं. अगर आप भी पेट पर जमा चर्बी (belly fat) से परेशान हैं, तो आपको वह गलतियां सुधारनी है, जो आप कर रहे हैं. इससे आपका कुछ ही दिनों में पेट पर जमा फैट पिघलने लगेगा और आप बिल्कुल स्लिमट्रिम होजाएंगे. 

ऐसे कम होगा पेट पर जमा फैट  | how to reduce belly fat

हल्का गर्म पानी ही पीएं 

अगर आप चाहते हैं कि आपके पेट की चर्बी (belly fat) पिघलने लगे तो आप रोजाना दो से तीन लीटर हल्का गर्म पानी ही पीएं. सबसे पहले तो आपको फ्रिज या किसी भी तरह का ठंडा पानी पीना बंद कर दें. वैसे आपको बता दें कि ऐसे बहुत से लोग आपको मिल जाएंगे जो पानी बहुत कम पीते हैं. और हमारे शरीर में पानी बेहद ही अहम भूमिका निभाता है, अगर आप पानी सही से नहीं पीएंगे तो आपके शरीर में मौजूद अपशिष्ट चीजें निकालने में कारगर नहीं होगा. वहीं आप खाने के पहले पानी पीने से आप कम मात्रा में कैलोरी कंज्यूम करते हैं.

qbcsgoa8
खाना कम ना खाएं 

अगर आप उन लोगों में से हैं, जो सोचते हैं कि खाना कम कर देने से वजन या चर्बी कम हो जाएगी, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. इससे आपकी डाइट कम होगी और पोषक तत्व भी आपके खाने से कम हो जाएंगे. जोकि आपकी सेहत बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए जहां तक संभव हो हेल्दी और न्यूट्रीशन से भरपूर खाना अपनी डाइट में शामिल करें. 

835n54u
एक्टिव रहें 

आप अगर सच में चाहते हैं कि आपके पेट पर जमा यह चर्बी या यूं कहे कि फैट हट जाए तो उसके लिए आपको एक्टिव रहना बेहद जरूरी है. कई लोग हैं जो मोबाइल या टीवी पर घंटों समय बिताते हैं, पर जब उन्हें वर्कआउट के लिए या वॉक के लिए जाने के लिए कहते हैं, तो उनके पास सौ बहाने होते हैं, जैसे टाइम नहीं है, थक गया हूं या कल से शुरू करूंगा. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, तो आप बस एक काम कीजिए कुछ ऐसे वर्कआउट कीजिए जिन्हें आप टीवी या मोबाइल देते हुए थी कर सकते हैं. आप चाहे तो यह भी कर सकते हैं, जब भी किसी से बात करें तो अपने कमरे में ही वॉक करना शुरू कर दें. ऐसे में आपको पता भी नहीं चलेगा और आपके पांच हजार स्टेप भी पूरे हो जाएंगे. सच तो ये है कि अगर आप फिजिकली एक्टिव नहीं हैं तो पेट पर जमा फैट कम नहीं होगा. अपने डेली रूटीन में फिजिकल ऐक्टिविटी अवश्य शामिल करें.

1lafsj08
पूरी नींद लें 

हर कोई कहता है कि सात से आठ घंटे की पूरी नींद लेनी चाहिए. अगर आप पूरी नींद नहीं ले रहे हैं तो आपका वजन बढ़ना तय है. नींद पूरी न होने पर कॉर्टिसॉल भी बढ़ता है. ऐसा होने पर अकसर आपको ज्यादा कैलोरी वाला खाना खाने का मन करेगा.   

r75j97a
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

घातक किंग कोबरा को शख्‍स ने हाथों से ही पकड़ लिया...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
How To Reduce Belly Fat, Lose Weight At Home Fast, पेट की चर्बी कैसे घटाएं, Lifestyle, Health
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com