Hair Care: अक्सर ही अनेक लोग बालों के गिरने और टूटते रहने से परेशान रहते हैं. ऐसे कई कारण हैं जिनसे बालों का झड़ना शुरू हो जाता है. ऐसे में प्याज बालों को झड़ने से रोकने में काम आ सकता है. प्याज के रस में सल्फर पाया जाता है जो बालों को बढ़ने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्याज से बालों को एंटीबैक्टीरियल गुण भी मिलते हैं और स्कैल्प इंफेक्शंस दूर रहते हैं सो अलग. वहीं, इसके एंटी-ऑक्सीडेंट्स नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स का सफाया करते हैं. प्याज (Onion) के इस्तेमाल से बाल बढ़ते तो हैं ही, साथ ही बालों का रूखापन कम होता है, हेयर टेक्सचर बेहतर होता है, डैमेज्ड बालों को पोषण मिलता है और बेजान बालों में जान आ जाती है. अगर आपने सब्जी बनाने के लिए प्याज काटा है और प्याज बच गया है तो आप इस बचे हुए प्याज से प्याज का तेल (Onion Oil) बना सकते हैं.
झड़ते बालों पर स्टॉप लगा देते हैं दादी-नानी के नुस्खे, करी पत्ते और नारियल तेल भी आते हैं काम
प्याज का तेल कैसे बनाते हैं | How To Make Onion Oil
प्याज का तेल बनाने के लिए छोटे टुकड़ों में कटा हुआ प्याज लें. इसके बाद किसी कढ़ाई में नारियल का तेल डाल लें. अगर आप 100 ग्राम प्याज ले रहे हैं तो तकरीबन 800 ग्राम तेल लें. नारियल के तेल (Coconut Oil) के अलावा तिल के तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इस तेल में प्याज को डालकर पकाएं. जब प्याज अच्छी तरह से पककर काला हो जाए तो आंच बंद कर दें. बस, तैयार है प्याज का तेल. इस तेल को बालों पर हफ्ते में 2 से 3 बार लगाया जा सकता है.
बालों के लिए प्याज का तेल बनाने के और भी तरीके हैं. कटे प्याज के बजाय प्याज के रस को तेल में पकाकर भी तेल बनाया जा सकता है. इसके अलावा, प्याज को पीसकर भी तेल में पका सकते हैं. इससे भी प्याज का तेल बनकर तैयार हो जाता है.
यह तेल भी बनाया जा सकता हैप्याज के ज्यादा फायदे पाने के लिए प्याज के तेल को कुछ अलग तरह से भी तैयार किया जा सकता है. औषधीय गुणों से भरपूर तेल बनाने के लिए 500 ग्राम नारियल का तेल, 2 प्याज, 10 से 15 मेथी के दाने, 10 लहसुन और 15 से 20 करी पत्ते (Curry Leaves) ले लें. इन सभी चीजों को तेल में डालकर पका लें. अच्छी तरह तेल उबल जाए तो इसे छानकर अलग शीशी में निकाल लें. बाल बढ़ाने में कमाल का असर दिखाता है यह तेल.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.