विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2022

घर पर बनाएं आई मेकअप रिमूव करने के लिए makeup remover wipes, नहीं पड़ेगी नारियल तेल की जरूरत 

Makeup Remover: आई मेकअप करने में तो बड़ा मजा आता है लेकिन छुड़ाने में नानी याद आ जाती हैं. ऐसे में यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आएंगे.

घर पर बनाएं आई मेकअप रिमूव करने के लिए makeup remover wipes, नहीं पड़ेगी नारियल तेल की जरूरत 
Diy Makeup Remover: इस तरह छूटेगा आंखों का मेकअप. 

Makeup: आंखों पर किए गए मेकअप को छुड़ाते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि जिस भी चीज का इस्तेमाल किया जा रहा है वो आंखों के लिए सुरक्षित भी हो और तेजी से अपना असर भी दिखाए जिससे देर तक आंखें ना रगड़नी पड़ें. अगर आई मेकअप रिमूवर (Eye Makeup Remover) अच्छा नहीं होगा तो आपको देर तक आंखों को मलना पड़ेगा जिससे आंखों को नुकसान भी पहुंच सकता है. ऐसे में यहां ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताया जा रहा है जिनसे घर पर ही आई मेकअप रिमूव किया जा सकता है और यह आंखों को चिपचिपा या जरूरत से ज्यादा ऑयली नहीं बनातीं. 

घर पर आई मेकअप रिमूवर वाइप्स बनाना | Making Eye Makeup Remover Wipes At Home 

एलोवेरा

एक कटोरी लें और उसके एक तिहाई हिस्से में पानी भरें और एक चौथाई हिस्से में एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) डालें. इसमें एक चम्मच वेजीटेबल ग्लिसरिन मिला लें. अच्छी तरह मिलाएं और कॉटन वाइप्स या फिर रूई के टुकड़े में लेकर इसे आंखों का मेकअप छुड़ाने के लिए इस्तेमाल करें. 

गुलाबजल 


आधा कप गुलाबजल (Rose Water) लेकर उसमें आधा चम्मच बादाम का तेल और 2 विटामिन ई की कैप्सूल मिला लें. इस मिश्रण से आंखों का मेकअप आसानी से छूट जाएगा. इसे छोटी डिब्बी में भरकर रखें ताकि आपको बार-बार ना बनाना पड़े. 

विच हेजल 


विच हेजल का इस्तेमाल ऑयल बेस्ड मेकअप और वॉटर बेस्ड मेकअप छुड़ाने में भी किया जा सकता है. एक स्प्रे बोतल लें और इसमें 4 चम्मच विच हेजल मिला लें. इसके ऊपर 2 चम्मच बादाम का तेल डालें और बोतल में 2 चम्मच ही ऑलिव ऑयल भी मिला लें. अच्छे से इस मिश्रण को शेक करें और फिर मेकअप रिमूवर वाइप्स में लेकर इस्तेमाल करें. 

जोजोबा ऑयल 


जोजोबा ऑयल को नैचुरल मेकअप रिमूवर (Natural Makeup Remover) भी कहा जा सकता है. यह आई मेकअप छुड़ाने के लिए बेहद अच्छा है. इसके इस्तेमाल के लिए एक बोतल में थोड़ा गुलाबजल डालें और जोजोबा ऑयल मिला लें. इस लिक्विड को मिलाएं और इससे आंखों का मेकअप छुड़ाएं. आंखों पर चमक भी लेकर आएगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com