विज्ञापन
Story ProgressBack

मीरा राजपूत की तरह आप भी घर में रखी इस चीज से सर्दियों में स्किन करिए मॉइश्चराइज, महंगी क्रीम नहीं पड़ेगी लगाने की जरूरत

Winter skin care : विंटर सीजन में स्किन की ड्राइनेस दूर करने के लिए महंगी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं जबकि आप किचन में मौजूद चीजें भी अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं.

Read Time: 3 mins
मीरा राजपूत की तरह आप भी घर में रखी इस चीज से सर्दियों में स्किन करिए मॉइश्चराइज, महंगी क्रीम नहीं पड़ेगी लगाने की जरूरत
raw milk on face : मीरा राजपूत स्किन टाइटनिंग टिप्स क्या हैं सर्दियों के लिए.

Celebrity skin care tips : सर्दियों में त्वचा में नमी की कमी हो जाती है जिसके कारण इस मौसम में फेस को बिना मॉइश्चराइज किए स्किन रखने का मतलब है रूखापन, झुर्रियां और फाइन लाइन का उभरना. हालांकि विंटर सीजन में स्किन की ड्राइनेस दूर करने के लिए महंगी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं जबकि आप किचन में मौजूद चीजें भी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं कच्चे दूध को फेस पर लगाने के बारे में. 1 गिलास पानी में हल्दी मिलाकर पी लेंगे तो 5 परेशानियों से मिल जाएगी मुक्ति

कच्चे दूध को चेहरे पर अप्लाई करने के फायदे | Benefits of applying raw milk on face

- हाल ही में मीरा राजपूत ने अपने सोशल मीडिया पर कच्चे दूध को लगाने के फायदे के बारे में बताया है. उन्होंने बताा है कि वो सर्दियों में स्किन को कच्चे दूध से मॉइश्चराइज करती हैं. उनके अनुसार त्‍वचा के लिए कच्‍चे दूध से बेहतर कुछ भी नहीं है. 

- आपको बता दें कि स्किन पर कच्चा दूध अप्लाई करने से त्वचा अच्छे से एक्सफोलिएट हो जाती है. यह चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करने में मदद करती है. आप कच्चे दूध में गुलाब जल (gulab jal benefits for skin) भी मिलाकर स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं. यह भी आपकी स्किन के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है. 

- आपको बता दें कि कच्‍चा दूध स्किन ड्राइनेस दूर करने के लिए बेस्ट रेमेडी है. विटामिन ए, डी और ई से भरपूर कच्‍चा दूध न केवल त्‍वचा को हाइड्रेट करता है, बल्कि लचीला और मुलायम (twacha kaise banayen mulayam) भी बनाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
खाली पेट पिएंगे अदरक वाला पानी तो चेहरे की चमक बढ़ेगी और शरीर की चर्बी गलेगी फास्ट
मीरा राजपूत की तरह आप भी घर में रखी इस चीज से सर्दियों में स्किन करिए मॉइश्चराइज, महंगी क्रीम नहीं पड़ेगी लगाने की जरूरत
इस चीज में जायफल मिलाकर पीने से पेट और स्किन की बिगड़ी हालत जाएगी सुधर, और भी मिलेंगे फायदे
Next Article
इस चीज में जायफल मिलाकर पीने से पेट और स्किन की बिगड़ी हालत जाएगी सुधर, और भी मिलेंगे फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;