विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2022

मुंह की बदबू से अकसर दोस्तों के सामने हो जाते हैं शर्मिंदा, बस ये चीज करें रोज इस्तेमाल, फिर सांसें हो जाएंगी एकदम फ्रेश

Bad breath remedies : क्या आप भी अकसर दोस्तों के सामने मुंह की दुर्गंध से शर्मिंदा हो जाते हैं, तो अब परेशान ना हो. ये घरेलू उपाय बदबू को कुछ ही दिनों में गायब कर देंगे. फिर दिल खोलकर हंसें.

मुंह की बदबू से अकसर दोस्तों के सामने हो जाते हैं शर्मिंदा, बस ये चीज करें रोज इस्तेमाल, फिर सांसें हो जाएंगी एकदम फ्रेश
Bad breath solutions : मुंह से बदबू हटाने के उपाय का सॉल्यूशन आपके घर पर ही है.

Home remedies for bad breath : रोजाना ब्रश (Brush) करने के बावजूद कुछ लोगों के मुंह से लगातार बदबू (bad breath) आती रहती है जो लोगों के सामने शर्मिंदगी का कारण बनती है. यही नहीं सांसों में बदबू (bad breath causes) आने के कारण लोगों में आत्मविश्वास भी कम होने लगता है. अगर आप भी मुंह से बदबू आने की समस्या से परेशान हैं तो ये खबर खास आपके लिए है. ये तो हम सभी जानते हैं कि मुंह की साफ-सफाई या ओरल हाइजीन मसूड़ों, जीभ और दांतों को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं.  ऐसे में आज हम आपको कुछ बेहद आसान और इफेक्टिव घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिससे आप मुंह से दुर्गन्ध आने की समस्या (bad breath treatment) से राहत पा सकते हैं. 

 मुंह से बदबू आने की ये हो सकती हैं वजह | his can be the reason for bad breath from the mouth

जो लोग बहुत ज्यादा ऑयली या प्याज लहसुन वाला खाना खाते हैं उन्हें इस तरह की परेशानी का अक्सर सामना करना पड़ता है. इसके अलावा एसिडिटी की समस्या के चलते भी सांसों की बदबू बढ़ सकती है. साथ ही उन लोगों में भी ये समस्या देखने को मिलती है जो बहुत देर तक खाली पेट रहते हैं या फिर अल्कोहल और सिगरेट का ज्यादा सेवन करते हैं.

b28qqje

 इन घरेलू नुस्खों को आज़माकर आप  पा सकते हैं सांसों की दुर्गंध से छुटकारा  | You can get rid of bad breath by trying these home remedies

रोज़ाना खाएं सौंफ | eat fennel everyday

 ज्यादातर लोग सौंफ को माउथ फ्रेशनर के तौर पर खाना पसंद करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये सौंफ मुंह की बदबू से राहत दिलाने में सबसे आसान, कारगर और सस्ते उपायों में से एक है. सौंफ में एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं. ऐसा करने से सांस की बदबू बढ़ाने वाले बैक्टीरिया से राहत मिलती है और दुर्गंध कम होती है.

km94cc1g
ऐसे करें सौंफ का सेवन  | consume fennel

 खाना खाने के बाद दो से तीन चम्मच कच्ची सौंफ के दानों को आप चबा सकते हैं. इसके अलावा आप सौंफ को पानी के साथ उबालकर उसकी चाय भी पी सकते हैं. खाना खाने के बाद अगर मीठा खाने की क्रेविंग हो रहे हो तो गुड़ या मिश्री के साथ सौंफ खाने से आपके मुंह का टेस्ट भी अच्छा होगा और दुर्गंध को कम भी करेगा.

 माउथवॉश का कर सकते हैं इस्तेमाल | use mouthwash

 रोज सुबह ब्रश करने के बाद बात का खास ध्यान रखें कि अच्छी तरह से जीभ की थी सफाई करें. जीभ साफ करने के बाद माउथवॉश से गरारे करें. ऐसा करने से सांसों की बदबू की समस्या कम होगी और मुंह से दुर्गंध आना बंद हो जाएगी. वैसे तो बाजार में कई अलग-अलग तरह के माउथवॉश मिलते हैं लेकिन किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले अपनी डेंटिस्ट की सलाह जरूर लें. 

mouthwash
दालचीनी की चाय पिएं | drink cinnamon tea

 अगर आपके मुंह से बदबू आने की समस्या है तो दालचीनी आपके लिए एक कारगर उपाय बन सकती है. रोज सुबह ब्रश करने के बाद आप दालचीनी की चाय पी सकते हैं. इस चाय को पीने से बदबू से राहत मिलेगी. दरअसल दालचीनी में सिन्नमिक एल्डिहाइड नाम का तत्व मौजूद होता है जो सांसों की बदबू बढ़ाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है. इसके अलावा आप पानी में दालचीनी को बाल कर उस पानी से गरारे भी कर सकते हैं. इससे भी आपको बदबू की समस्या से आराम मिलेगा. 

eltcopig

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Health Tips, मुंह के बदबू को दूर करने के घरेलू नुस्खे, Bad Breath Home Remedy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com