विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2024

पपीते से इस तरह घर पर ही किया जा सकता है फेशियल, चेहरे पर जमी गंदगी भी निकल जाती है तुरंत

Papaya Facial: स्किन केयर में अक्सर ही कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाए जाते हैं. लेकिन, त्वचा निखारने के लिए पपीते का फेशियल किया जा सकता है. 

पपीते से इस तरह घर पर ही किया जा सकता है फेशियल, चेहरे पर जमी गंदगी भी निकल जाती है तुरंत
Papaya Face Mask: पपीते का फेस मास्क बनाना आसान भी है और त्वचा को निखारने में असरदार भी. 

Skin Care: फेशियल अधिकतर पार्लर से करवाया जाता है लेकिन अगर आप पार्लर में पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो घर पर ही पपीते का फेशियल कर सकते हैं. पपीते में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन और खनिज होते हैं जो त्वचा को निखारने का काम करते हैं. बेजान त्वचा से परेशान लोग भी पपीते से चेहरे को क्लेंज कर सकते हैं. स्टेप बाय स्टेप फेशियल की बात करें तो पपीते से स्किन को क्लेंज और स्क्रब करने के बाद पपीते का फेस मास्क लगाया जाता है. यहां जानिए घर पर पपीते से फेशियल (Papaya Facial) करने के तरीके के बारे में. 

30 की उम्र में त्वचा दिखेगी 20 की, जानिए ऐसे एंटी-एजिंग टिप्स जो स्किन को बनाए रखते हैं जवां 

पपीते का फेशियल कैसे करते हैं | How To Do Papaya Facial 

स्किन को करें क्लेंज 

चेहरे को पपीते से क्लेंज करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच पिसा पपीता लें और उसमें 2 चम्मच दूध मिला लें. चेहरे को पानी से धोने के बाद इस तैयार क्लेंजर को चेहरे पर मलें और चेहरा क्लेंज करें. 3 से 4 मिनट तक इस मिश्रण को चेहरे पर मलने के बाद पानी से चेहरा धोकर अच्छी तरह साफ कर लें. 

नारियल तेल को लगाना शुरू कर दिया इस तरह तो घने और काले हो जाएंगे बाल, डाई को उठाकर फेंक देंगे आप 

पपीते से करें स्क्रब 

चेहरे को स्क्रब करने पर त्वचा एक्सफोलिएट हो जाती है. स्किन एक्सफोलिएट होने पर चेहरे की डेड स्किन सेल्स हटकर निकल जाती हैं. ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और त्वचा की सतह पर जमी गंदगी को छुड़ाने के लिए भी चेहरा स्क्रब किया जाता है. पपीते से स्क्रब (Papaya Scrub) बनाने के लिए एक कटोरी में चावल का आटा और पपीते की प्यूरी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और उंगलियों से मलना शुरू करें. स्किन के कोनों-कोनों तक इस स्क्रब को मलें और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें. आपको चेहरा पहले से कई गुना साफ दिखेगा और ताजगी भी महसूस होगी. 

पपीते का फेस मास्क 

फेशियल का अगला स्टेप है चेहरे पर फेस मास्क (Face Mask) लगाना. पपीते से फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच पपीते के पेस्ट में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद को मिला लें. पपीते का फेस मास्क तैयार है. इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. स्किन को निखार मिलता है और त्वचा मुलायम भी हो जाती है. 

बस इस तरह आसानी से घर पर पपीते का फेशियल कर लेंगी आप. महीने में एक बार इस फेशियल को करने पर त्वचा कई गुना तक चमकदार और निखरी हुई नजर आने लगेगी और आपको पार्लर के बार-बार चक्कर भी नहीं लगाने होंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com