Decoration tips : क्रिसमस की धूम चारों ओर नजर आने लगी है. सभी अपने घर में सांता और क्रिसमस ट्री (Christmas tree) लाना शुरू कर दिए हैं. और उसकी साज सजावट (decoration) भी. बाजार में हर तरफ लाल और सफेद रंग की धूम मची हुई है. लेकिन जो लोग वर्किंग हैं उनके पास इतना समय नहीं है कि वो घर की साज सजावट (home decoration on Christmas) कर पाए ऐसे में उनके लिए कुछ टिप्स यहां बताए जा रहे हैं जिसको अपनाकर अपने घर को लास्ट मिनट में भी सजा लेंगी.
ऐसे सजाएं क्रिसमस पर अपना घर
- यदि आपने अभी तक क्रिसमस उपहार नहीं खरीदे हैं, तो कुछ पुरानी किताबें, फोटो फ्रेम को फेस्टिव रैपिंग पेपर के साथ लपेटने का प्रयास कर सकते हैं और इससे आपकी बुकशेल्फ सुंदर लगेगी.
- क्रिसमस ट्री के अलावा, आप अपने इनडोर पौधों को क्रिसमस की सजावट के रूप में उपयोग कर सकते हैं. आप अपने घर को क्रिसमस लुक देने के लिए लाल रंग का पौधा पोइनसेटिया सफेद लिली का विकल्प भी चुन सकते हैं. आप चाहें तो इन पौधों को ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं.
- घर के कोनों में, बुक्शेल्वेस, सेंटर टेबल और कॉर्नर के लिए आप छोटे-छोटे शो पीस का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सारी डेकोरेशन कम खर्चे में हो जाएगी.
-आप अपने घर में सुगंधित मोमबत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आप क्रिसमस थीम पर लाल, सफेद और हरी मोमबत्ती जला सकती हैं. इससे पूरे घर का वातावरण सुगंधित हो जाएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं