विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

गंदगी से भर गया है फ्रिज और आने लगी है बदबू, तो जान लीजिए किस कोने की कैसे करें सफाई 

Cleaning Refrigerator: घर पर किस तरह करें फ्रिज की सफाई जान लीजिए यहां. बदबू हो या गंदगी, मिनटों में हो जाएगी दूर. 

गंदगी से भर गया है फ्रिज और आने लगी है बदबू, तो जान लीजिए किस कोने की कैसे करें सफाई 
How To Clean Fridge: इस तरह चकाचक चमकने लगेगा आपका फ्रिज. 

Cleaning Hacks: रसोई में मौजूद सबसे जरूरी उपकरणों में से एक है फ्रिज. यह बड़ा भी होता है और इसमें खाने-पीने की ढेरों चीजें भी रखी रहती हैं. लेकिन, कई बार लंबे समय तक अगर फ्रिज (Fridge) की सही तरह से सफाई ना की जाए तो फ्रिज में गंदगी जमने लगती है जिससे बदबू आना शुरू हो जाती है. वहीं, फ्रिज के कई ऐसे हिस्से हैं जिनकी आसानी से सफाई नहीं हो पाती जैसे फ्रिज (Refrigerator) के दरवाजे पर लगी रबड़, रैक्स के पीछे जमी गंदगी, फ्रीजर के नीचे जमी बर्फ आदि. यहां बताए आसान से टिप्स फ्रिज की सही तरह से सफाई करने में आपके काम आएंगे. 

झुर्रियां हटाने और त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए केले को इस तरह लगा लीजिए चेहरे पर, दिखेगा असर 

फ्रिज साफ करने के आसान टिप्स | Easy Tips To Clean Refrigerator 

दरवाजे की रबड़ करें साफ

रेफ्रिजरेटर के दरवाजे की रबड़ पर जमी गंदगी को हटाने के लिए एक कटोरी में गर्म पानी, सफेद सिरका (White Vinegar) और लिक्विड डिश सोप डालें. इसमें छोटा रुमाल या फाइबर वाला कोई तौलिया डालें. कपड़ा जब पानी को सोख ले तो इससे दरवाजे के गंदे रबड़ को रगड़कर साफ करें. पूरा फ्रिज ही इस तरह साफ किया जा सकता है. 

आई फ्लू को ठीक करने के लिए डॉक्टर ने बताया यह नुस्खा, तेजी से ठीक होगी Eye Flu की दिक्कत

बदबू होगी दूर 

फ्रिज में से बदबू (Smell) आती है तो एक कप में चायपत्ती, बेकिंग सोडा (Baking Soda) और सफेद विनेगर को डालें. इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और फ्रिज के अंदर रखें. फ्रिज की बदबू दूर हो जाएगी. 

बर्फ हटेगी ऐसे 

फ्रीजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जम गई है तो फ्रिज को बंद करें और किसी बड़े बर्तन या पतीले में गर्म पानी भरकर इस जमी हुई बर्फ के नीचे रख दें. 10 मिनट के लिए फ्रिज को बंद रखें. दोबारा फ्रिज खोलेंगे तो फ्रीजर की बर्फ आसानी से निकलने लगेगी. आपको चाकू या किसी और चीज से बारबार बर्फ को कुरेदना नहीं पड़ेगा. 

हेयर ड्रायर ऐसे आएगा काम 

फ्रिज की रबड़ अगर ढीली हो गई है तो उसे फिर से टाइट करने के लिए हेयर ड्रायर को लेकर रबड़ पर कुछ मिनटों के लिए गर्म हवा मारें. इसके बाद आप देखेंगे कि फ्रिज की रबड़ टाइट हो गई है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com