
Husk Removing from Broom: घर में रोज सुबह घर की सफाई की ही जाती है. सुबह पूरे घर में झाड़ू मारकर घर की गंदगी साफ की जाती है और फिर पोछा लगता है. झाड़ू पुरानी हो जाए तो उसे बदलने की जरूरत पड़ती है. वहीं, घर में जब आप नई फूल झाड़ू लाते हैं तो वो काफी फूली-फूली होती है. नई फूल झाड़ू में ढेर सारी भूसी होती है जो इसे फुलाकर रखती है. जब आप नई फूल झाड़ू (New Broom) से सफाई करते हैं तो झाड़ू से भूसी निकलकर घर में फैल जाती है. अगर आप भी नई झाड़ू की भूसी से तंग रहते हैं तो अब आपको और परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप कुछ टिप्स अपनाकर इस झाड़ू से सारी भूसी निकाल सकते हैं. इससे ये घर में जगह-जगह नहीं फैलेगी. चलिए जानते हैं कि नई फूल झाड़ू में जमा भूसी को कैसे साफ कर सकते हैं.
नई झाड़ू में भूसी निकालने के टिप्स | How to remove Husk From New Broom
अगर आप नई फूल झाड़ू (Phool Jhadu) खरीद कर ला रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि दुकान पर ही इसे जमीन पर फटकार कर देख लें. इसमें ज्यादा भूसी है तो कम भूसी वाली झाड़ू को खरीद लें. यूं तो बाजार में आजकल प्लास्टिक की फूल झाड़ू भी आ गई हैं जिनमें भूसी का झंझट ही नहीं होता है. इसके अलावा बाजार में कम भूसी वाली झाड़ू भी आती हैं. अब ये आपकी चॉइस पर है कि आप कौन सी फूल झाड़ू खरीदकर घर लाते हैं. अगर आप भूसी वाली झाडू ला रहे हैं तो घर पर कुछ टिप्स आपकी मदद करेंगे.
झाडू को इस्तेमाल करने से पहले फटकार लेंफूल झाड़ू को घर पर लाने के बाद सबसे पहले छत, बालकनी या आंगन में ले जाकर अच्छी तरह फटकार लें. कुछ देर जमीन पर इसे फटकारने से इसकी काफी भूसी वहीं निकल जाएगी और झाड़ू इस्तेमाल करने के लायक हो जाएगी.
मोटे दांत वाली कंघी यूज करेंफूल झाड़ू को मोटे दांत वाली कंघी की मदद से साफ करें. कंघी की मदद से इसे काढ़ें, इससे भूसी आसानी से बाहर निकल जाएगी. आप कंघी के अलावा कपड़े धोने वाले ब्रश की मदद भी ले सकते हैं. कंघी या ब्रश से झाड़ू को ऊपर से नीचे की तरफ चलाएं.
नारियल के तेल से मिलेगी मददफूल झाड़ू को लाने के बाद उस पर नारियल तेल (Coconut Oil) की कुछ बूंदें डालें. इसके बाद हाथों से फूल झाड़ू को कुछ देर रगड़ें और झाड़ दें. इससे काफी सारी भूसी अपने आप निकल जाएगी. इसके बाद फूल झाड़ू को कंघी की मदद से भी झाड़ दें.
पानी में कुछ देर के लिए रखने से होगा फायदानई फूल झाड़ू को कुछ देर के लिए पानी भरी बाल्टी में डुबोकर रख दें. इससे भूसी पानी के साथ बैठ जाएगी. कुछ देर बाद झाड़ू को निकाल कर फटके और फिर सूखने दें. जब यह सूख जाए तो कंघी की मदद से इसे फिर से झाड़ें. इस तरह फूल झाड़ू की सारी भूसी निकल जाएगी.
इन तरीकों से काफी समय तक चलेगी आपकी झाड़ूआपने देखा होगा कि कई फूल झाड़ू जल्दी खराब हो जाती हैं. कुछ झाड़ू तो कुछ ही दिनों में खुलकर बिखर जाती हैं. इसके लिए कुछ टिप्स अपनाए जा सकते हैं जिनकी बदौलत आपकी झाड़ू लंबे समय तक चलेगी.
- झाड़ू को लाने के बाद सबसे पहले इसकी डोरी या रबर को अच्छी तरह कसकर बांध दें. इससे झाड़ू के खुलकर बिखरने का डर खत्म हो जाएगा.
- झाड़ू को बार-बार गीली जगहों पर लगाने से बचें. इससे झाड़ू जल्दी खराब हो जाती है.
- झाड़ू को मोड़कर न रखें.
- झाड़ू को बार-बार फटकारने से बचें. इससे इसके रेशे खराब हो जाते हैं.
- झाड़ू को बीच-बीच में नमक के पानी में भिगोते रहें. इससे झाड़ू लंबे समय तक टिकती है और इसके रेशे सलामत रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं