आप अपने बच्चे को ठंड के मौसम में स्टाइलिश लुक दे सकते हैं.
मौसम बदल रहा है और अब सर्दियां दरवाजे पर दस्तक देने ही वाली हैं. बदलते मौसम के साथ ही हमारे घरों में और खासकर अलमारी में बहुत कुछ बदल जाता है. हम गर्मियों के कपड़े हटा देते हैं और सर्दियों के लिए कपड़ों को अलमारी में जगह मिली है. ऐसे में सर्दी के मौसम में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उनके कपड़ों का चयन भी अहम है. इसमें बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. बच्चे आजकल कपड़ों को लेकर बेहद स्टाइलिश हो गए हैं, ऐसे में उनके लिए कपड़े चूज करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि उन्हें ठंड भी न लगे और वे स्टाइलिश भी दिखें. चमकीले रंग, जैसे लाल और हरे कपड़े विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करते हैं और बच्चों पर जंचते भी हैं. कुछ टिप्स अपनाकर आप भी अपने बच्चे को ठंड के मौसम में स्टाइलिश लुक दे सकते हैं.
रंगों का ख्याल
अपने बच्चे के लिए सर्दियों के कपड़े चुनते हुए कुछ खास बातों का ख्याल रखें, जिनमें से एक है रंगों का चयन. सर्दियों में आप रंगों के साथ प्रयोग कर सकती हैं. आप अपने बच्चे के लिए पीले, भूरे, लाल, हरे, नारंगी और बेज आदि रंग के कपड़ों का चयन कर सकती हैं.
सॉफ्ट कपड़े चुनें
बच्चों की त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है इसलिए कपड़े लेते समय इस बात का पूरा ध्यान रखें. बच्चों के लिए मुलायम और नरम कपड़े खरीदें. सूती, ऊनी, फर, नॉयलान के कपड़े आप खरीद सकती हैं. बच्चों के लिए खरीदारी करने के दौरान मोजे, टोपी और दस्ताने जरूर खरीदें. यह आपके बच्चे को ठंड से बचाने के साथ ही गर्म भी रखेगा.
ज्यादा भारी कपड़ों को कहें न:
इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों के लिए सर्दियों का मतलब सिर्फ शरीर को गर्म रखना नहीं है. बच्चे को बहुत ज्यादा कपड़े पहना देने से वह खेल के मैदान में ज्यादा उछल-कूद भी नहीं कर पाएगा. अगर बच्चा खुद से सही कपड़ों का चुनाव करता है तो उसे करने दें.
लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें.
चॉकलेट बुजुर्गो में संज्ञानात्मक कौशल बढ़ाने में मददगार
ब्रेड पिज्जा से पॉपकॉर्न आइसक्रीम तक... कुछ ऐसे अलग व्यंजन जो ला देंगे आपके मुंह में पानी
ब्रेड पिज्जा से पॉपकॉर्न आइसक्रीम तक... कुछ ऐसे अलग व्यंजन जो ला देंगे आपके मुंह में पानी
रंगों का ख्याल
अपने बच्चे के लिए सर्दियों के कपड़े चुनते हुए कुछ खास बातों का ख्याल रखें, जिनमें से एक है रंगों का चयन. सर्दियों में आप रंगों के साथ प्रयोग कर सकती हैं. आप अपने बच्चे के लिए पीले, भूरे, लाल, हरे, नारंगी और बेज आदि रंग के कपड़ों का चयन कर सकती हैं.
सॉफ्ट कपड़े चुनें
बच्चों की त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है इसलिए कपड़े लेते समय इस बात का पूरा ध्यान रखें. बच्चों के लिए मुलायम और नरम कपड़े खरीदें. सूती, ऊनी, फर, नॉयलान के कपड़े आप खरीद सकती हैं. बच्चों के लिए खरीदारी करने के दौरान मोजे, टोपी और दस्ताने जरूर खरीदें. यह आपके बच्चे को ठंड से बचाने के साथ ही गर्म भी रखेगा.
ज्यादा भारी कपड़ों को कहें न:
इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों के लिए सर्दियों का मतलब सिर्फ शरीर को गर्म रखना नहीं है. बच्चे को बहुत ज्यादा कपड़े पहना देने से वह खेल के मैदान में ज्यादा उछल-कूद भी नहीं कर पाएगा. अगर बच्चा खुद से सही कपड़ों का चुनाव करता है तो उसे करने दें.
लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं