![एक्ने प्रोन स्किन के लिए मलाइका अपनाती हैं ये नुस्खा, आप भी करिए एकबार ट्राई सारे दाग धब्बे पड़ सकते हैं हल्के एक्ने प्रोन स्किन के लिए मलाइका अपनाती हैं ये नुस्खा, आप भी करिए एकबार ट्राई सारे दाग धब्बे पड़ सकते हैं हल्के](https://c.ndtvimg.com/2024-11/6jvv2jng_malaika-arora-_625x300_27_November_24.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Home remedy : साफ सुथरी स्किन (clear glowing skin) हर किसी को भाती है. इसलिए लोग अपनी त्वचा देखभाल में ऐसी चीजों को शामिल करते हैं, जिससे चेहरे की चमक और निखार कायम रहे. क्लीयर और ग्लोइंग स्किन के लिए लोग फेस मास्क से लेकर फेस ऑयल और टोनर तक अप्लाई करते हैं. ताकि त्वचा की नमी बनी रहे. यहां तक की घरेलू नुस्खों का भी लोग सहारा लेते हैं. ऐसा ही एक रेमेडी बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा ने अपने फैंस के साथ साझा की है. जिसे आप अप्लाई कर लेती हैं तो फिर स्किन से जुड़ी परेशानियों से निजात मिल सकता है. तो आइए जानते हैं उनकी बताई स्किन केयर रेमेडी जो आपकी त्वचा में चार चांद लगा सकती है..
मलाइका अरोड़ा की स्किन केयर रेमेडी
मलाइका ने एक्ने प्रोन स्किन के लिए तीन चीजों से तैयार फेस पैक बताया है, जो सोशल मीडियe पर खूब वायरल हो रहा है. इसके लिए मलाइका ने दालचीनी पाउडर, शहद और नींबू का इस्तेमाल किया है. मलाइका ने इन सारे इंग्रीडिएंट्स को एक कटोरी में मिक्स करके फेस पर लगाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने इसे होंठों और आंखों के आसपास लगाने से मना किया है.
कितनी देर लगाना है
इस फेस पैक को मलाइका ने 8 से 10 मिनट लगाकर रखने की बात कही है. इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करने की बात कही है. इस फेस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार पैक को लगाने के लिए कहा है. ऐसा आप रूटीन में कर लेते हैं तो फिर त्वचा से जुड़ी सारी दिक्कतों से निजात मिल सकती है.
वहीं,आपकी स्किन एलर्जिक है तो फिर पैक को लगाने से बचना चाहिए. इसके लिए किसी एक्सपर्ट से ही सलाह लीजिए. आप चाहें तो पैच टेस्ट भी कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं