विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2023

Weight loss tips  : डेली लाइफ में इन रूल्स को फॉलो करके बिना जिम गए घटा सकते हैं वजन!

Obesity : आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप बिना जिम जाए मोटापे को आसानी से कम कर लेंगे, तो चलिए जानते हैं.

Weight loss tips  : डेली लाइफ में इन रूल्स को फॉलो करके बिना जिम गए घटा सकते हैं वजन!
Obesity से निजात पाने के लिए फल अपनी डाइट में शामिल कर लीजिए.

Fat burner tips : मोटापा उच्च मात्रा में वसा और चीनी का सेवन करने से और कम चलने-फिरने के कारण होता है. असल में आजकल लोगों की दिनचर्या बहुत व्यस्त हो चुकी है, जिसके चलते लोग खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पाते. यही वजह है कि आज ज्यादातर लोगों की शारीरिक गतिविधियां कम हो गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप शरीर में चर्बी (fat) जमा होना शुरू हो जाती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप बिना जिम जाए आसानी से अपने मोटापे को कम या फिर कंट्रोल कर सकते हैं.

बिना जिम कैसे करें वजन कम

1- अगर आपको जिम जाने का समय नहीं मिल रहा है तो आप अपने खान पान (diet) में कुछ बदलाव करके मोटापे को कम कर सकती हैं. सबसे पहली बात तो आप शुगर बेस्ड फूड का सेवन ना करें. चर्बी को गलाने के लिए आप कोल्ड ड्रिंक्स पीना कम कर दीजिए. 

39plov9

Photo Credit: istock

Photo Credit: unsplash

2- मोटापे से निजात पाने के लिए फल अपनी डाइट (fruits for weight loss) में शामिल कर लीजिए. इसके अलावा पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं. यह आपको हाइड्रेट रखने का काम करता है. साथ ही शरीर में जमा हुए विषैले पदार्थों को मल मूत्र के सहारे बाहर निकालने का काम करता है.

hjgs60tg

काला अंगूर गर्भवती महिलाओं के लिए Super food, इसके फायदे जानकर डाइट में जरूर कर लेंगी शामिल

3- बहुत ज्यादा तेल मसाले वाले भोजन से दूरी बनाकर रखना चाहिए. यह आपके शरीर में फैट को बढ़ाने का काम तेजी से करते हैं. तली भूनी चीजों से भी परहेज करना चाहिए. वहीं, खाने को चबाकर खाएं. बहुत से लोग जल्दी में खाना खाते हैं जो बैड फैट को बढ़ाने का काम करता है.

7oc6jflg

4- वहीं, 15 मिनट का समय निकालकर सुबह और शाम रनिंग या वॉक जरूर करें. इससे आपकी शरीर टोन्ड होगी और हड्डियां भी मजबूत होंगी. तो अब से इन रूल्स को फॉलो करके अपने शरीर को शेप में लाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हाथ थामे डिनर डेट पर पहुंचे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com