Mathura Travel expanses : इस बार होली का पर्व 25 मार्च दिन सोमवार को मनाया जाएगा. आपको बता दें कि इस बार होली से पहले वीकेंड है ऐसे में लोग अब घूमने का भी प्लान बना रहे हैं. छुट्टियां होली के मौके पर पड़ रही हैं. ऐसे में आप अगर मथुरा की बरसाना होली देखने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर आपके लिए ही है ये आर्टिकल. हम यहां पर मथुरा पहुंचने में और रहने के लिए कौन सी जगहें बेस्ट होंगी और किसमें कितना खर्चा आएगा उसके बारे में बताने वाले हैं.
चाय बनाने के बाद बची चायपत्ती को आप भी फेंक देते हैं, अब से ऐसे करें रियूज
मथुरा-वृंदावन घूमने का खर्च
- मथुरा-वृंदावन जाने का किराया बहुत ही सस्ता है. आप दिल्ली से बस के जरिए मथुरा जा सकते हैं. सबसे सस्ता टिकट आपको 200 रुपये का मिलेगा. आप ट्रेन से भी मथुरा जा सकते हैं, जिसमें 2000 रुपये तक खर्च आएगा. वहीं, ठहरे का खर्च होटल में 500 से लेकर 3000 रुपये तक आ सकता है. वहीं फूडिंग का लगभग 500 से 1000 रुपये आएगा.
- वहीं, मथुरा वृंदावन की गलियां सकरी हैं, ऐसे में आप अपनी गाड़ी होटल में ही छोड़कर जाएं. यहां पर घूमने के लिए आप ई रिक्शा या फिर आटो ले सकते हैं.आपको रिक्शा चालक 300 से 500 रूपये में प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करा देगा. आप यमुना घाट पर स्नान के लिए भी जा सकते हैं. युमना घाट पर नाव चालक को 20 से 30 रूपए देकर घाट के उस पार यमुना में डुबकी लगा सकते हैं.
- दिल्ली से आप यमुना एक्सप्रेस वे से महज ढाई घंटे में मथुरा पहुंच सकते हैं. दिल्ली से आप खुद की गाड़ी या बस से मथुरा पहुंच सकते हैं.
क्या घूमें मथुरा वृंदावन में
- कृष्णजन्म भूमि
- बांके बिहारी मंदिर
- रंगनाथ मंदिर
- प्रेम मंदिर