विज्ञापन

छुआरे से भी किया जा सकता है घर पर हेयर स्पा, एक्सपर्ट ने कहा सैलून में नहीं खर्च करने पड़ेंगे 1200 रुपए

Hair Spa At Home: हेयर स्पा के लिए कौनसी सामग्री अच्छी है और घर पर किस तरह से किया जा सकता है हेयर स्पा, यह बता रहे हैं एक्सपर्ट्स. आपके बाल भी नजर आने लगेंगे बेहद मुलायम और सिल्की.

छुआरे से भी किया जा सकता है घर पर हेयर स्पा, एक्सपर्ट ने कहा सैलून में नहीं खर्च करने पड़ेंगे 1200 रुपए
How Can I Do Hair Spa At Home: घर पर हेयर स्पा कैसे करते हैं जानिए यहां.

Best Hair Spa At Home: मुलायम और रेशम से सिल्की बाल भला किस लड़की को अच्छे नहीं लगते हैं. लेकिन, बालों को खूबसूरत बनाने के लिए थोड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है. अक्सर ही लड़कियां रूखे-सूखे या बेजान बालों से परेशान होती हैं तो सैलून जाने का सोचती हैं. लेकिन, सैलून का खर्चा सोचकर फिर जाने का ख्याल टाल देती हैं. असल में सैलून में होने वाले हेयर स्पा (Hair Spa) 1000-1200 से लेकर 3000 तक के भी होते हैं. इतने पैसे खर्च करने का जल्दी मन नहीं करता है. लेकिन, क्या आप जानती हैं कि बिना पैसे खर्च किए भी आप सैलून जैसा हेयर स्पा घर पर ही कर सकती हैं? इस हेयर स्पा को करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि छुआरे (Chhuare) और दही मिलाकर बालों पर लगाना है. जानिए घर पर कैसे करते हैं तैयार करते हैं यह हेयर स्पा क्रीम.

चेहरे पर दिखने लगी है बुढ़ापे की लकीरें तो देसी घी से बना लें यह फेस मास्क, एक्सपर्ट ने कहा दूर हो जाएंगी फाइन लाइंस 

घर पर कैसे करते हैं हेयर स्पा | How Can I Do Hair Spa At Home

नैचुरोपैथ और अरोमा थैरेपिस्ट डॉ. मनोज दास ने इस नुस्खे को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. एक्सपर्ट ने बताया कि हेयर स्पा घर पर ही किया जा सकता है. हेयर स्पा क्रीम (Hair Spa Cream) को बनाने के लिए छुआरे लें और उससे 4 से 5 गुना ज्यादा दही लेकर छुआरे को रातभर भिगोकर रखें. छुआरे के बीज निकालकर इसे छोटे टुकड़ों में काटकर भिगाने रखें और अगली सुबह इस मिश्रण को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें बराबर मात्रा में एलोवरा जैल बना लें. बस तैयार है आपकी हेयर स्पा क्रीम.

कैसे करें हेयर स्पा

छुआरे और दही की इस हेयर स्पा क्रीम को बालों पर अच्छे से लगाकर एक घंटा रखें और उसके बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में एक बार इस पेस्ट को लगाने पर बालों पर ऐसा असर दिखेगा कि आपको फिर सैलून जाकर हेयर स्पा करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस हेयर स्पा से बालों को क्या फायदे मिलते हैं

छुआरा एक पॉलिशिंग एजेंट है जो बालों पर चमक बरकरार रखता है. हेयर डैमेज को हटाता है और बालों को दोमुंहा होने से रोकता है. वहीं, दही (Curd) में गुड फैट्स होते हैं जो बालों को नरिश करने में मददगार होते हैं. एलोवेरा काल्मिंग और सूदिंग गुणों से भरपूर होता है जिससे बालों पर अच्छा असर दिखता है.

इस तरह भी मुलायम दिखेंगे बाल (Silky Hair Home Remedies)
  • बाल मुलायम नजर आएं इसके लिए दूध में शहद मिलाकर बालों पर लगाया जा सकता है. आपको यकीन भी नहीं होगा और बाल रेशम से मुलायम हो जाएंगे.
  • सॉफ्ट बालों के लिए सिर पर केले का हेयर मास्क लगाया जा सकता है. इसके लिए केले में नारियल तेल और थोड़ा दही मिलाकर बालों पर लगाया जा सकता है.
  • सिर पर अंडे का हेयर मास्क लगाने से भी बाल मुलायम (Soft Hair) नजर आते हैं. अंडे में दही मिलाकर सिर पर लगाया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com