Hair care tips : महिला हो या फिर पुरुष दोनों के व्यक्तित्व में बाल चार चांद लगा देते हैं, इसलिए इनका खास ख्याल रखना पड़ता है. इसकी सेहत में जरा सी भी लापरवाही आपकी सुंदरता को फीका कर सकती है. आजकल लोगों में बाल के झड़ने, टूटने की समस्या बहुत आम हो गई है. यहां तक की बाल भी सफेद होने लग जा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे होम मेड मास्क (home made hair mask) के बारे में बताने वाले हैं जिससे बाल से जुड़ी परेशानियां छूमंतर हो जाएंगी.
खाली पेट मेथी के साथ खाएं ये चीजें शरीर में जमा बैड कोलेस्ट्रोल एकबार में आ जाएगा बाहर
अंडा हेयर मास्क
- हम यहां पर आपको अंडे के हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें विटामिन ए ई, बायोटिन और फोलेट जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बाल की सेहत के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं.
- आपको अंडे के सफेद भाग में बादाम तेल, एलोवेरा जैल अच्छे से मिला लीजिए, फिर इसे पूरे बाल में सामान रूप से लगा लीजिए. फिर 30 से 40 मिनट के बाद आप शैंपू कर लीजिए.
- इसके अलावा आप अंडे में ऑलिव ऑयल मिलाकर अच्छे से मिला लीजिए. लगभग आधे घंटे बाद आप बाल को शैंपू करिए. यह नुस्खा बालों को चमक और नमी दोनों देगा.
डीआईवाई हेयर मास्क
- इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको 2 चम्मच अलसी के बीज, 2 चम्मच चावल चाहिए. अब आप इन दोनों सामग्री को एक गिलास पानी में डालकर उबाल लीजिए. कम से कम 10 से 12 मिनट. जब यह पानी जैल जैसे टैक्सचर में आ जाए तो गैस बंद कर दीजिए, और एक बाउल में इसे निकाल लीजिए. इसके बाद आप अपने बालों में मास्क को अच्छे से लगा लीजिए. अब आप इस मास्क को एक घंटे के लिए बाल में लगा रहना दीजिए.
- इसके बाद आप अच्छे से हेयरवॉश कर लीजिए. एक वॉश में ही आप महसूस करेंगी बाल हाइड्रेटेड और चमकदार नजर आने लगे हैं. आप इस मास्क को 15 दिन पर बालों में लगा लेती हैं, तो बाल से जुड़ी सारी परेशानियां महीने भर में दूर होने लगेंगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं