Happy Holi 2024 Wishes : यह भारत के सबसे रंगीन और जीवंत त्योहारों में से एक, होली (Holi 2024) का समय है, क्योंकि सर्दियों की ठंड कम हो जाती है और गर्मियां दस्तक देती हैं. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के जश्न के लिए भी मनाई जाती है. इस बार 25 मार्च, 2024 को, यह पर्व मनाया जाएगा. वहीं रविवार, 24 मार्च, 2024 को छोटी होली (choti holi) या होलिका दहन (Holika Dahan) मनाई जाएगी. होली एक ऐसा पर्व है जिसमें लोग दिलों की दूरियां मिटाकर एक दूसरे को गला लगा लेते हैं.
होली विशेज 2024 (Holi 2024 Wishes in Hindi)
1- इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी, हमेशा महकती रहे यही दुआ है हमारी. कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तों के प्यार की होली, ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली.
होली 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Holi)
2- फाल्गुन की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल, रंग बरसे नीले हरे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्योहार
होली 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
3-रूठे यार को मनाना है, इस बार गिले शिकवे मिटाना है
तो आ गया होली का त्योहार, आओ गले मिलकर करें नई शुरुआत
होली 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
4-पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार, यही है होली का त्योहार.
होली 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
5- ये रंगों का त्योहार आया है,
साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है…
हैप्पी होली 2024 (Happy Holi)
6- गुझिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को मेरी तरफ से
हैप्पी होली
हैप्पी होली 2024
7- सूरज की किरणें
खुशियों की बहार
जिंदगी में मिले सबका प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
हैप्पी होली 2024
Holi 2024: दोस्तों के साथ जा रहे Mathura- Vrindavan होली सेलिब्रेट करने , तो यहां जानें जरूरी बातें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं