विज्ञापन
This Article is From May 01, 2024

लॉलीपॉप खाकर बच्चे ने दांत कर लिए हैं खराब, घर पर बनाएं ये खजूर lollipop, सेहत और टेस्ट में है सबसे आगे

Khajoor lollipop recipe : मीठा खाने के शौकीन हैं तो खुद ही बनाए ऐसी डिजर्ट, जिसे जीभकर खा भी सकें. और, न शुगर बढ़ने का डर हो न ही वजन बढ़ने का. बल्कि ये स्वीट आपको सेहतमंद भी बनाए.

लॉलीपॉप खाकर बच्चे ने दांत कर लिए हैं खराब, घर पर बनाएं ये खजूर lollipop, सेहत और टेस्ट में है सबसे आगे
Khajoor lollipop : बच्चों के लिए आसान स्वास्थ्यवर्धक मिठाइयाँ हिंदी में.

Healthy Sweet: ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जिन्हें कुछ मीठा न पसंद हो. जो मीठे के शौकीन नहीं होते वो भी खाने के बाद डिजर्ट से इंकार नहीं कर पाते. लेकिन इन दिनों लगातार बढ़ रहे डायबिटीज के मामले अब मीठा खाने से डराने लगे हैं. वेट को लेकर कॉन्शियस रहने वाले भी मीठे से दूरी बना रहे हैं. और, जब कभी मन करने पर मीठा खा लेते हैं तो गिल्ट भी फील करते हैं. ऐसे में अगर आपको मीठे का कोई ऐसा ऑप्शन मिले जो हेल्दी भी हो और टेस्टी भी तो क्या बात हो. आप चाहें तो खुद अपने हाथों से हेल्दी स्वीट तैयार कर सकते हैं. जिसमें मुंगफली भी होगी जो आपको प्रोटीन का पोषण देगी. इसके अलावा नारियल तेल और खजूर का पोषण भी इससे मिलेगा.

किस उम्र तक बच्चों को अपने साथ ही सुलाना होता है सही, जानिए यहांहेल्दी स्वीट बनाने का तरीका| Healthy Sweet Recipe

ये हेल्दी स्वीट बनाने के लिए आपको चाहिए बीज निकले हुए खजूर. करीब 25 ग्राम मूंगफली. जिससे आप पीनट बटर बना सकते हैं या फिर बना बनाया पीनट बटर भी ले सकते हैं. एक चम्मच नारियल का तेल और चुटकी भर चाहिए होगा नमक. इन चीजों से बनने वाली स्वीट डिश को आप चॉकलेट केरेमल पॉप्स कह सकते हैं.

हेल्दी स्वीट बनाने की विधि
  • सबसे पहले खजूर को गर्म पानी में भिगो कर रख दें. करीब पंद्रह मिनट खजूर भीगे रहने दें. ऐसा करने से उन्हें ब्लेंड करना ज्यादा आसान होगा.
  • अब एक ब्लेंडर ले लें. इस ब्लेंडर में आपको भीगे हुए खजूर डालने हैं. अगर खजूर में बीज हों तो उन्हें निकाल कर अलग कर दें. खजूर के साथ ही पीनट बटर, नारियल का तेल और चुटकी भर नमक मिक्स कर दें. इस पूरे मिश्रण को बहुत अच्छे से ब्लेंड करें, जब तक की वो थिक पेस्ट में न बदल जाए.
  • अब आपको एक लॉलीपॉप मोल्ड लेना है. इस मोल्ड में ये पेस्ट डालें और स्टिक रखते जाएं. मोल्ड में मेटिरीयल रखने के बाद इसे फ्रीजर में रख दें ताकि सारी लॉलीपॉप अच्छे से सेट हो जाएं. आप चाहें तो किसी और डिजाइन का मोल्ड भी यूज कर सकते हैं.
  • जब सारी लॉलीपॉप जम जाएं. तब एक एक कर उन्हें निकालें. इन लॉलीपॉप को आप चॉकलेट में डिप कर एक बार फिर जमाएं. अब जब भी मीठा खाने का मन हो. इस हेल्दी स्वीट को खाते जाएं.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com