
डार्क चॉकलेट याद्दाश्त को बढ़ाने के साथ ही मूड भी अच्छा करती है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डार्क चॉकलेट खाने के ढेरों फायदे हैं
डार्क चॉकलेट में मौजूद फ्लेवनॉयड इम्यूनिटी बढ़ाता है
साथ ही याद्दाश्त तेज करके मूड भी अच्छा करता है
डायबिटीज़ के खतरे का कम करना हो, तो खाएं डार्क चॉकलेट
वैज्ञानिकों ने बताया कि सभी यह जानते हैं कि कोको फ्लेवनॉयड का मुख्य स्रोत है लेकिन यह पहली बार है जब यह जानने की कोशिश की है है कि यह मनुष्य के दिमाग, दिल और ब्लड वेसेल्स (रक्तवाहिनी) से जुड़े हुए नर्वस सिस्टम (तंत्रिका तंत्र) को कैसे प्रभावित करता है और कैसे इनकी हेल्थ को बेहतर बना सकता है.
फ्लेवनॉयड एक प्राकृतिक पोषक तत्व है जो फलों, सब्जियों और अनाजों में पाया जाता है.
चॉकलेट खाने से आपकी सेहत को होते हैं ये 5 बड़े नुकसान
अमेरिका की लोमा लिंडा यूनवर्सिटी के ली एस बर्क ने कहा, 'सालों तक हमने यह स्टडी की कि डार्क चॉकलेट की शुगर की मात्रा का नर्वस सिस्टम के कामों पर क्या असर पड़ता है? ज्यादा चीनी खाने से हम ज्यादा खुश होते हैं.'
बर्क ने कहा, 'यह पहली बार था, जब हमने इंसानों में एक नियमित आकार की चॉकलेट बार के रूप में कोको की ज्यादा मात्रा के प्रभाव का आकलन लंबे समय और कम समय के लिए किया और हम इसके नतीजों से बहुत उत्साहित हुए.'
बर्क ने दो नई रिसर्च स्टडी में प्रमुख जांचकर्ता के रूप में काम किया, जिसमें पाया गया कि कोको की ज्यादा मात्रा से याद्दाश्त, मनोदशा और इम्यूनिटी पर ज्यादा सकारात्मक प्रभाव पड़ा.
कोको में पाए जाने वाले फ्लेवनॉयड्स बेहद शक्तिशाली प्रतिरोधक और सूजन रोधी होते हैं, जो दिमाग, दिल और शरीर के बाकि हिस्सों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
Video: चॉकलेट गणपति की धूम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं