विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2017

महंगे इलाज और दवाइयों से रहना है दूर तो रोज़ खाइए एक केला

प्रकृति में ऐसे ढेरों चीजें मौजूद हैं जिनके रोजाना इस्‍तेमाल से हम न केवल बीमारियां हमसे दूर रहेंगी बल्‍कि हम हेल्‍दी और फिट भी रहेंगे. ऐसी ही एक अनमोल चीज है केला.

महंगे इलाज और दवाइयों से रहना है दूर तो रोज़ खाइए एक केला
सेहत के ल‍िए गुणकारी है केला
नई द‍िल्‍ली: हमारी लाइफस्‍टाइल ही कुछ ऐसी हो गई है कि हम पहले तो अपने शरीर पर ध्‍यान नहीं देते और बाद में जब बीमारियां घेरने लगती हैं तो महंगे इलाज में अपना कीमती समय और पैसा दोनों खर्च करते हैं. जबकि इसके ठीक उलट प्रकृति में ऐसे
ढेरों चीजें मौजूद हैं जिनके रोजाना इस्‍तेमाल से हम न केवल बीमारियां हमसे दूर रहेंगी बल्‍कि हम हेल्‍दी और फिट भी रहेंगे. ऐसी ही एक अनमोल चीज है केला. जी हां, रोजाना एक केला खाने से आपको शरीर को ढेरों फायदे होते हैं और अच्‍छी
बात यह है कि यह 12 महीने उपलब्‍ध रहता है.  

इन 5 वजहों से आपके लिए बेहद जरूरी है घी

वजन कम करने में मददगार
केले से आप अपना बढ़ता वजन कंट्रोल कर सकते हैं. सुबह-सुबह केला खाकर गरम पानी पीने से काफी वजन कम होता है. केला एक प्रकार के स्टार्च से भरपूर होता है, जिसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा बेहद कम होती है. इस वजह से यह
पचने में काफी ज्‍यादा समय लेता है और लंबे समय तक पेट भरे रहने का एहसास दिलाता रहता है. इससे खूब एनर्जी भी मिलती है.

तेज होगी याददाश्‍त, नहीं बढ़ेगा ब्‍लड प्रेशर
केला पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है. केले में थाईमिन, रिबोफ्लेविन, नियासिन, फोलिक एसिड, विटामिन A, B, आयरन, कैल्शियम, मैगनिशियम, पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं. केला विटामिन B6 का एक बढ़िया स्रोत है जोकि नर्वस
सिस्टम को मजबूत करता है. इससे याददाश्त अच्छी होती है. यह नहीं यह कोलेस्‍ट्रॉल कम करने में भी ये मददगार होता है. केले में पोटैशियम भरपूर पाया जाता है जोकि ब्लड सर्कुलेशन ठीक रखता है. इससे ब्लड-प्रेशर ठीक रहता है. पोटैशियम
दिमाग को चुस्त और अलर्ट रखता है.

खून भी बढ़ाए और इम्‍यूनिटी भी
केला खाने से खून में हीमोग्लोबिन बढ़ता है. एनीमिया के रोगियों को केला जरूर खाना चाहिए. शरीर की इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए केला खाना चाहिए. इसमें पाए जाने वाला कैरोटिनॉएड एंटीओक्सिडेंट इम्‍यूनिटी बढ़ाता है और आपको संक्रमण से
बचाता है.

खड़े होकर पानी पीना आपके शरीर के लिए हो सकता है खतरनाक

मजबूत होंगी हड्डियां और सुधरेगा डाइजेशन 
हड्डी मजबूत बनाने के लिए रोज केला खाना चाहिए. केले में प्रोबायोटिक बैक्‍टीरिया होता है जो आपके खाने से कैल्‍शियम सोखकर हड्डियों को मजबूत बनाता है. यही नहीं प्रोबायोटिक बैक्‍टीरिया डाइजेशन को भी ठीक रखता है. केला डायरिया
और एसिड‍िटी का रामबाण इलाज है.

बनी रहेगी आंखों की रोशनी
रोजाना केला खाने से अंधेपन का खतरा दूर होता है. दरअसल,  केले में कैरोटिनॉइड यौगिक पाया जाता है. यह फलों, सब्जियों को लाल, नारंगी और पीला रंग देता है, जो लीवर में जाकर विटामिन A में बदल जाते हैं. विटामिन A आंखों के लिए
बहुत फायदेमंद है. 

मूड रहेगा अच्‍छा, भाग जाएगा टेंशन
केले में ट्राईप्टोफान एमिनो एसिड होता है जो कि सेरेटोंनिन हार्मोन पैदा करता है. इस हार्मोन की वजह से मूड अच्छा होता है और तनाव दूर भाग जाता है.

VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com