विज्ञापन

हरियाली तीज पर नजर आना चाहती है चांद की तरह खूबसूरत तो आज से लगाना शुरू कर दें ये 3 एंटी एजिंग ऑयल

Hariyali Teej 2025: इस बार हरियाली तीज पर नजर आना चाहती है सबसे खूबसूरत तो अभी से स्किन केयर करना शुरू कर दें. इसके लिए स्किन केयर रूटीन में कुछ खास एंटी एजिंग स्किन ऑयल को शामिल कर सकती हैं.

हरियाली तीज पर नजर आना चाहती है चांद की तरह खूबसूरत तो आज से लगाना शुरू कर दें ये 3 एंटी एजिंग ऑयल
विटामिन ए, डी और ई से भरपूर Avocado Oil स्किन को गहराई से पोषण देता है.

Hariyali Teej 2025: सावन में रखा जाने वाला हरियाली तीज का व्रत महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. हर साल सावन में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को महिलाएं अखंड सुहाग के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं. इस व्रत पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. हरियाली तीज के दिन सभी व्रती महिलाएं सबसे अलग और खूबसूरत नजर आना चाहती हैं. इसके लिए मेकअप के साथ-साथ स्किन की देखभाल (Hariyali Teej Ke Liye Kaise Kare Skincare) भी जरूरी है. अगर इस बार आप भी हरियाली तीज पर नजर आना चाहती हैं सबसे खूबसूरत तो अभी से स्किन केयर करना शुरू कर दें.

इसके लिए स्किन केयर रूटीन में कुछ खास एंटी एजिंग स्किन ऑयल को शामिल कर सकते हैं. विटामिन, मिनरल्स  और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर ये ऑयल फाइन लाइन और झुर्रियों को कम करने में मदद (Anti Aging Oil Se Kaya Fayda Hota Hai ) करेंगे. आइए जानते हैं कौन से एंटी एजिंग ऑयल साबित हो सकते हैं सबसे बेहतरीन (Kan Se Anti Aging Oils Kare Use).

खूबसूरत स्किन के लिए यूज करें ये एंटी एजिंग ऑयल -Use these anti aging oils For beautiful skin

Belly fat control tips : पेट की चर्बी 1 महीने देगा ये पत्ता गला, रोज सिर्फ 5 पत्ते बांसी मुंह लीजिए चबा

रोजहिप ऑयल - Rosehip oil

रोजहिप ऑयल बेहतरीन एंटी एजिंग स्किन ऑयल है. रोजहिप ऑयल में लिनोलेनिक एसिड सहित जरूरी फैटी एसिड होते हैं, जो स्किल को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाते हैं. इसमें मौजूद विटामिन ए स्किन के दाग धब्बों को कम करने का काम करता है. इसके अलावा रोजहिप ऑयल डेड स्किन को कम करने में मदद करता है और स्किन को लंबे समय तक हेल्दी बनाए रखता है. हर दिन दो बार रोजहिप ऑयल यूज करने से कुछ दिन में स्किन हेल्दी और ग्लोइंग नजर आने लगेगी. 

अनार का तेल - Pomegranate oil

अनार के बीज के तेल में पॉलीफेनॉल और विटामिन C पाया जाता है और ये दोनों ही स्किन की उम्र बढ़ने से बचाता है. इसके साथ ही स्किन को टाइट और यंग बनाए रखने में मदद करता है. यह ऑयल पिपंल, एलर्जी या जलन वाली स्किन को स्मूथ कर आराम पहुंचाता है. इससे स्किन ग्लोइंग और हेल्दी नजर आने लगती है. अनार के बीज के तेल से स्किन पर लगे चोट और घाव भी तेजी से भरने लगते हैं. इस ऑयल को दिन में दो बार फेस को अच्छी तरह से साफ कर अप्लाई करना चाहिए. 

एवोकैडो तेल - Avocado Oil

विटामिन ए, डी और ई से भरपूर एवोकाडो ऑयल स्किन को गहराई से पोषण देता है. स्किन के लिए जरूरी विटामिंस से भरपूर होने के कारण एवोकैडो ऑयल स्किन को हेल्दी रखता है और रिंकल्स में कमी लाता है. यह ऑयल स्किन की दूसरी समस्याओं को भी दूर रखने में मदद करते हैं. हर रोज रात में एवोकैडो तेल को अपने सीरम या मॉइस्चराइजर के बाद  लगाकर सो सकती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com