Happy Deepavali 2020: दिवाली के त्योहार में कुछ ही दिनों का समय बचा है. हर कोई दिवाली (Diwali 2020) की तैयारियों में लगा हुआ है. इस साल कोरोनावायरस के बीच दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन लोगों के दिलों में दिवाली को लेकर उत्साह पहले की तरह ही है. हमेशा की तरह इस साल भी लोग अपनी दिवाली को खास बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. त्योहारों का मौका हो तो खास और अलग दिखना हर किसी की ख्वाहिश होती है. खासकर महिलाएं अपने आउटफिट और लुक को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं.
इस दिवाली अगर आप एथनिक आउटफिट में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो आप टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Dataa) की तरह इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं.
बता दें कि हाल ही में टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता की ब्लू लहंगे में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. दिवाली के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट लुक है.
टीना दत्ता का यह ब्लू लहंगा कल्कि फैशन की द हेरिटेज सीरीज़ 2.0 के कलेक्शन से है. टीना के लहंगे पर फ्लोरल वर्क के साथ गोटा पत्ती का काम भी है. टीना ने अपनी इस लुक को गोल्डन झमके और छोटी से बिंदी के साथ कंप्लीट किया है. फेस्टिव सीजन के लिए ये लुक बेहद परफेक्ट है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं