Hair Care Tips: मॉनसून ऐसा मौसम है जिसमें सबसे ज्यादा बालों का झड़ना (Hair Fall) देखा जाता है. इसका एक कारण हवा में फैली ह्यूमिडिटी भी होती है. वहीं, मॉनसून (Monsoon) में होने वाला डैंड्रफ, बालों में जमी गंदगी, बालों का जरूरत से ज्यादा ऑयली (Oily Hair) हो जाना आदि बालों के झड़ने का कारण बनते हैं. इस चलते इस मौसम में बालों की सही देखभाल और भी जरूरी हो जाती है. आइए जानें वो कौनसे तरीके हैं जिनकी मदद से बालों के झड़ने पर रोक लगाने के साथ-साथ बालों की सही देखभाल की जा सकती है.
मॉनसून में बालों को झड़ने से रोकना | How To Prevent Hair Fall In Monsoon
बारिश का पानी हटाएं
अगल आप बारिश में भीगकर आए हैं और आपके बाल बारिश के पानी से गीले हो गए हैं तो बेहतर होगा कि आप घर आते ही बालों को शैंपू (Shampoo) से अच्छी तरह धो लें. ऐसा इसलिए ताकि बारिश को गंदा पानी और बाहर से बालों में पैठ जमाने वाली गंदगी बालों से निकल जाए. इससे बालों में होने वाले फंगल इंफेक्शन का खतरा भी टल जाएगा.
इस मौसम में बालों को सही तरह से सुखाना भी जरूरी है. इसके लिए माइक्रोफाइबर वाले तौलिए या फिर कॉटन की टीशर्ट का इस्तेमाल करें जिससे गीले बाल (Wet Hair) ना टूटें. ऐसा करने से पानी भी जल्दी बालों से सूखता है और बालों के टूटकर गिरने की संभावना भी कम होती है.
रसोई से मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) निकालिए और उन्हें तेल में गर्म कीजिए. अब इस हल्के गर्म तेल से बालों की अच्छी तरह मसाज कीजिए. यह मसाज सिर दर्द दूर करेगी, बाल झड़ने से बचाएगी और हेयर ग्रोथ (Hair Growth) प्रोमोट भी करेगी. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप हफ्ते में 2 बार से ज्यादा बालों में तेल की मालिश ना करें क्योंकि इस मौसम में पहले से ही बाल तैलीय होते हैं.
लों को बांधनाबारिश में भीग जाने के बाद गीले बालों को बांधने से परहेज करें. गीले होने के बाद हेयर फॉलिकल्स कमजोर हो जाते हैं और बंधने पर बाल टूटने लगते हैं.
बिना मेहंदी के घर पर बनाइए हेयर डाई, पुराने सफेद बाल भी दिखने लगेंगे काले और खूबसूरत
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.