विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2023

आपके बालों के लिए किसी मैजिक से कम नहीं हैं ये 6 तरह के जूस, तेजी से होगी हेयर ग्रोथ, डैंड्रफ की भी हो जाएगी छुट्टी

Morning drink for hair growth : क्या आप भी लंबे, लहराते और मजबूत बाल चाहते हैं, लेकिन पार्लर जाने के जगह नेचुरली बालों को मजबूत करना चाहते हैं. तो अपनी डाइट में इन 6 जूस को शामिल कर लें.

आपके बालों के लिए किसी मैजिक से कम नहीं हैं ये 6 तरह के जूस, तेजी से होगी हेयर ग्रोथ, डैंड्रफ की भी हो जाएगी छुट्टी
Best juice for hair growth in hindi : ये जूस न सिर्फ लंबे और घने बालों के लिए फायदेमंद है.

Natural Juices For Hair Care: कहते हैं हम जैसी डाइट लेते हैं उसका असर हमारे शरीर पर पड़ता है. हेल्दी डाइट (Healthy Diet) हमारी स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होती है, जबकि अनहेल्दी डाइट और ट्रांस फैट हमारे बालों और स्किन को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बाल लंबे, (Long Hair) मजबूत और लहराते हुए नजर आए तो आज से ही अपनी डाइट में इन छह जूस (Healthy Juice For Hair) को शामिल कर लें. ये जूस न सिर्फ लंबे और घने बालों के लिए फायदेमंद है, बल्कि स्किन को भी जवां, ग्लोइंग और चमकदार बनाते हैं.

भारत के 5 टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन, जो फॉरेनर्स की है फेवरेट जगह, जन्‍नत से कम नहीं यहां का नजारा

गाजर का जूस 


ठंड के दिनों में बाजारों में ढेर सारी गाजर आती है. गाजर विटामिन ए और विटामिन ई का बेस्ट सोर्स माना जाता है. विटामिन ए और विटामिन ई बालों को मजबूत बनाने का काम करते हैं, ऐसे में आप नियमित रूप से गाजर के जूस का सेवन करें.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

कीवी जूस 


कीवी किसी औषधि से कम नहीं है, यह विटामिन सी से भरपूर होती है, जो हमारी स्किन से लेकर हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में आप रोजाना अपनी डाइट में कीवी का जूस या कीवी मिल्कशेक शामिल कर सकते हैं.

आंवला जूस 


आंवला के गुणों से तो हम सभी भली भांति वाकिफ है. ये हमारी ओवरऑल हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में अगर आप रोज सुबह खाली पेट आंवाले का जूस पीते हैं तो इससे विटामिन सी की कमी पूरी होती है, जो आपकी स्कैल्प को पोषण देकर बालों को मजबूत बनाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

अमरूद का जूस 


ठंड के दिनों में बाजार में ढेर सारे अमरुद भी आते हैं. ये अमरुद पोषक तत्वों का खजाना होते हैं, जो बालों को झड़ने से रोकते है और आपके स्कैल्प को पोषण देते हैं.

चुकंदर का जूस 


चुकंदर हमारी स्किन और बालों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है, इसका जूस पीने से बालों की ग्रोथ होती है और हेयर डैमेज, फ्रिजी हेयर और बालों संबंधित सारी समस्याएं कम होती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

एलोवेरा जूस 


एलोवेरा यानी कि ग्वारपाठा विटामिन ए, सी और ई से भरपूर होता है और ये तीनों ही चीजें बालों को मजबूत बनाने के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. ऐसे में आप आंवाला और एलोवेरा का जूस मिलाकर रोज सुबह इसका सेवन कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com