विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2020

Google Doodle: लॉकडाउन में बोर हरे रहे लोगों के लिए गूगल का Gift, ले आया अपने पुराने डूडल Games

Popular Google Doodle Games: इस कड़ी का पहला डूडल गेम साल 2017 में किड्स कोडिंग के 50 साल पूरे होने के अवसर पर कम्‍प्‍यूटर साइंस एजुकेशन वीक में लॉन्‍च किया गया था. इस गेम को खासतौर से बच्‍चों के लिए बनाया गया है, जिसे खेा बेहद आसान है.

Google Doodle: लॉकडाउन में बोर हरे रहे लोगों के लिए गूगल का Gift, ले आया अपने पुराने डूडल Games
Google Most Popular Doodle games: इस डूडल गेम साल 2017 में किड्स कोडिंग के 50 साल पूरे होने के मौके पर लॉन्‍च किया गया था
नई दिल्ली:

Google Doodle Coding Game: कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुनिया भर के कई देशों में लॉकडाउन (Lockdown) है और लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में सोमवार को गूगल ने अपने पुराने डूडल गेम्‍स (Doodle Games) को फिर से लॉन्‍च किया है, ताकि लोग घर बैठ-बैठे इन मजेदार व इंटरैक्टिव गेम्‍स का मज़ा ले सकें. लॉकडाउन में बोर हो रहे लोग इन गेम्‍स को खेलकर अपनी पुरानी यादों को भी ताजा कर सकेंगे. 

आपको बता दें कि इस कड़ी का पहला डूडल गेम साल 2017 में किड्स कोडिंग के 50 साल पूरे होने के अवसर पर कम्‍प्‍यूटर साइंस एजुकेशन वीक में लॉन्‍च किया गया था.  इस गेम को खासतौर से बच्‍चों के लिए बनाया गया है, जिसे खेलना बेहद आसान है.  

गूगल के इस गेम में गाजर खाते हुए एक खरगोश को दिखाया गया है. इस गेम में जीतने के लिए यूजर्स को सारी गाजर इकट्ठा करनी होती हैं. इसके लिए यूजर्स को सही क्रम में सारी कमांड टाइल्स लगानी होती हैं, जिससे गाजर को इकट्ठा किया जाता है.

इस तरह खेलें गूगल का यह मजेदार डूडल गेम
- गेम खेलने के लिए सबसे पहले डूडल पर क्लिक करें. ऐसा करने सेआपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. 
- इस पेज पर कोडिंग गेम दिखाई देगा. इस पर फिर से क्लिक करें.
- जैसे ही आप कोडिंग गेम पर क्लिक करेंगे तो फिर से आपके सामन गेम का नया पेज खुल जाएगा.
- अब यहां आपको गेम से जुड़े कुछ इंस्ट्रक्शन मिलेंगे, जिनकी मदद से आप गेम खेल सकेंगे.
- इंस्ट्रक्शन सेक्शन को बंद करके यूजर्स को नीचे दिए गए सर्च बार में सारी ऐरो टाइल भरनी होंगी.
- सर्च बार भरने के बाद यूजर्स को प्ले बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरीके से यूजर्स सारे गाजर क्लेक्ट कर सकेंगे. 

Google Doodle Coding Game: कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुनिया भर के कई देशों में लॉकडाउन (Lockdown) है और लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में सोमवार को गूगल ने अपने पुराने डूडल गेम्‍स (Doodle Games) को फिर से लॉन्‍च किया है, ताकि लोग घर बैठ-बैठे इन मजेदार व इंटरैक्टिव गेम्‍स का मज़ा ले सकें. लॉकडाउन में बोर हो रहे लोग इन गेम्‍स को खेलकर अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकेंगे. 

आपको बता दें कि इस कड़ी का पहला डूडल गेम साल 2017 में किड्स कोडिंग के 50 साल पूरे होने के अवसर पर कम्‍प्‍यूटर साइंस एजुकेशन वीक में लॉन्‍च किया गया था.  इस गेम को खासतौर से बच्‍चों के लिए बनाया गया है, जिसे खेा बेहद आसान है.  

गूगल के इस गेम में गाजर खाते हुए एक खरगोश को दिखाया गया है. इस गेम में जीतने के लिए यूजर्स को सारी गाजर इकट्ठा करनी होती हैं. इसके लिए यूजर्स को सही क्रम में सारी कमांड टाइल्स लगानी होती हैं, जिससे गाजर को इकट्ठा किया जाता है.

इस तरह खेलें गूगल का यह मजेदार डूडल गेम
- गेम खेलने के लिए सबसे पहले डूडल पर क्लिक करें. ऐसा करने सेआपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. 
- इस पेज पर कोडिंग गेम दिखाई देगा. इस पर फिर से क्लिक करें.
- जैसे ही आप कोडिंग गेम पर क्लिक करेंगे तो फिर से आपके सामन गेम का नया पेज खुल जाएगा.
- अब यहां आपको गेम से जुड़े कुछ इंस्ट्रक्शन मिलेंगे, जिनकी मदद से आप गेम खेल सकेंगे.
- इंस्ट्रक्शन सेक्शन को बंद करके यूजर्स को नीचे दिए गए सर्च बार में सारी ऐरो टाइल भरनी होंगी.
- सर्च बार भरने के बाद यूजर्स को प्ले बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरीके से यूजर्स सारे गाजर क्लेक्ट कर सकेंगे. 
- इसी तरह यूजर्स गेम के अगले लेवल में पहुंच जाएंगे.

ऑल द बेस्‍ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com