
अक्सर ही तलाक का फैसला लेना पति और पत्नी दोनों के लिए ही काफी मुश्किल भरा होता है. हालांकि, अपने माता-पिता को अलग होते हुए देखना बच्चों के लिए ऐसे वक्त को और भी अधिक मुश्किल बना देता है. इस दौरान बच्चे भी काफी तकलीफ से गुजरते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक लड़की का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इस लड़की ने अपने माता-पिता के तलाक के वक्त एक वीडियो ट्रेलर बनाया था.
यह भी पढ़ें: तलाक पर चल रही थी सुनवाई, पति ने पत्नी से लड़ाई करने के लिए जज से मांगी तलवार
द इंडीपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्टोरिया वैले रेमॉन्ड के माता-पिता का तलाक जब हुआ था तब वह 10 साल की थीं. अपने माता-पिता के तलाक के वक्त विक्टोरिया ने एक ट्रेलर बनाया था और इसका नाम उसने ''अ शैटर्ड रिलेशनशिप'' रखा था. इसके एक वीडियो को हाल ही में विक्टोरिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
WHEN I WAS 10 I MADE AN IMOVIE TRAILER FOR MY PARENTS DIVORCE AND I JUST FOUND IT??? pic.twitter.com/eVJkosgOBX
— victoria (@filmtrashed) March 3, 2020
इस वीडियो में विक्टोरिया ने अपने परिवार की कुछ तस्वीरों का इस्तेमाल किया है और साथ में कुछ प्रतीकात्मक तस्वीरों का भी प्रयोग किया है. वीडियो को ट्रेलर का लुक देने के लिए बीच बीच में विक्टोरिया ने कोट्स, बैकग्राउंड और लास्ट में क्रेडिट भी दिए. वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है कि विक्टोरिया को फिल्मों में काफी अधिक दिलचस्पी है.
ट्विटर पर लोग विक्टोरिया के इस वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं और इसकी तुलना ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई फिल्म ''मैरिज स्टोरी'' से कर रहे हैं. बता दें, फिल्म ''मैरिज स्टोरी'' में एडम ड्राइवर और स्कार्लेट जॉनसन ने साथ काम किया था.
This is peak processing of emotions.
— Andy J (@LovelyAndyUK) March 3, 2020
Best Pull Quote Ever pic.twitter.com/oLx1d4m2xK
— Matt Neglia (@NextBestPicture) March 4, 2020
oscar worthy
— daisy (@twinkIeswift) March 3, 2020
this is a masterpiece honestly
— loser (@horsespleaze) March 3, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं