
Jeera Water Benefits: क्या आपको भी खाने के बाद पेट भारी लगने लगता है? गैस, जलन या कब्ज जैसी समस्याएं आपको भी परेशान करती हैं? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और उल्टा-सीधा खाने (Indigestion Hone Par Kya Karen) की आदत की वजह से पेट की तकलीफें आम हो गई हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि हमारे किचन में ही दो आसान घरेलू उपाय मौजूद हैं – जीरा पानी (Jeera Chai Kaise Banaye) और सौंफ पानी. चलिए, जानते हैं ये कैसे काम करते हैं और किसका फायदा किसको ज्यादा होता है.

जीरा और सौंफ के पानी के फायदे (Benefits Of Jeera Water And Saunf Water)
जीरा पानी: पाचन का दोस्त
जीरा यानी कि cumin, जो हर घर की रसोई में होता है, पेट के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसका पानी पीने से पेट की गैस, जलन और कब्ज जैसी दिक्कतों में आराम मिलता है.
जीरा पानी के फायदे
• गैस और पेट फूलने में राहत: जीरा पेट की गैस को बाहर निकालने में मदद करता है और पेट फूलने की समस्या को कम करता है.
• एसिडिटी में आराम: जीरा एक नेचुरल एंटी-एसिड की तरह काम करता है, जो पेट की जलन को शांत करता है.
• कब्ज में मदद: इसमें फाइबर होता है, जो मल त्याग को आसान बनाता है और पेट साफ रखता है.
• मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है: जीरा पानी मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे खाना जल्दी पचता है.

कैसे बनाएं:
1 चम्मच जीरा एक गिलास पानी में डालें और उसे उबालें. जब पानी आधा रह जाए तो छानकर हल्का गुनगुना पी लें. चाहें तो रात भर जीरा भिगोकर सुबह खाली पेट उसका पानी भी पी सकते हैं.
सौंफ पानी: पेट की ठंडक
सौंफ यानी कि fennel seeds, जिसे हम अक्सर माउथ फ्रेशनर के तौर पर खाते हैं, पाचन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसकी तासीर ठंडी होती है, इसलिए पेट की जलन और गर्मी में ये बहुत काम आती है.
सौंफ पानी के फायदे
• एसिडिटी और जलन में राहत: सौंफ का पानी पेट की गर्मी और सीने की जलन को शांत करता है.
• गैस और अपच दूर करे: इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करते हैं.
• पेट की ऐंठन में आराम: सौंफ की खास बात ये है कि ये पेट की मांसपेशियों को आराम देती है.
• कब्ज में मददगार: इसमें भी फाइबर होता है, जो पेट को साफ रखने में मदद करता है.
कैसे बनाएं:
1 चम्मच सौंफ को एक गिलास पानी में 5-10 मिनट तक उबालें, छानें और हल्का गुनगुना पी लें. या फिर रात भर सौंफ भिगोकर सुबह उस पानी का सेवन करें.
कौन ज्यादा असरदार है – जीरा या सौंफ पानी?
ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी परेशानी क्या है:
• अगर आपको गैस, पेट फूलना या भारीपन की शिकायत है, तो जीरा पानी ज्यादा फायदेमंद है.
• अगर आपकी समस्या एसिडिटी, सीने में जलन या पेट की गर्मी है, तो सौंफ पानी आपके लिए बेहतर है.
और अगर आपको तीनों समस्याएं (गैस, एसिडिटी और कब्ज) होती हैं, तो एक और उपाय है.
जीरा + सौंफ + अजवाइन का मिश्रण
इन तीनों को बराबर मात्रा में मिलाकर पाउडर बना लें और रोज सुबह या रात को खाने के बाद गुनगुने पानी के साथ लें. ये पेट की सभी तकलीफों के लिए बहुत असरदार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं