Ganesh Chaturthi 2022: गणेश उत्साह सभी में खूब देखने को मिल रहा है और इससे टीवी जगत के सितारे भी अछूते नहीं हैं. टीना दत्ता (Tina Datta) भी इसी सूची में शामिल हैं. टीना ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की प्रतिमा बना रही हैं. इस प्रतिमा की खासियत यह है कि टीना ने इसे बिस्कुट, सूखी लाल मिर्च और कुछ पत्तों और सूखे फूल से बनाया है. इतना ही नहीं टीना ने बप्पा के मूशक को भी बिस्कुट से बनाया है.
ईको फ्रेंडली (Eco-Friendly) गणपति बप्पा बनाने के लिए टीना ने सबसे पहले गोल वाले बिस्कुट लिए हैं एक गोलाकर बिस्कुट से टीना ने गणेश जी का सिर बनाया है और दूसरे से उनका धड़. इसके बाद एक बिस्कुट के दो टुकड़े कर टीना ने गणपति बप्पा के कान बनाएं हैं और मुकुट व हाथों के लिए हरे पत्तों का इस्तेमाल किया है.
फिर सूंड और तिलक के लिए टीना ने सूखी लाल मिर्च ली है और बिस्कुट के छोटे टुकड़ों से गणपति के पैर और मूशक बनाए हैं. आंखें बनाने के लिए टीना ने काली बिंदी का इस्तेमाल किया है. आप भी टीना की तरह घर पर बड़ी ही आसानी से गणपति बना सकते हैं.
हालांकि, टीना अकेली एक्ट्रेस नहीं हैं जो इतने अनोखे तरीके से गणपति बप्पा बनाकर दिखा रही हैं. जूही परमार (Juhi Parmar) भी अपनी बेटी के साथ सब्जियों से गणेश जी बनाकर दिखा चुकी हैं. जूही ने गणपति बनाने के लिए टमाटर और गाजर जैसी सब्जियों को लिया था. सब्जियों को आपस में जोड़ने के लिए जूही ने टूथपिक का इस्तेमाल किया. आप चाहें को जूही का आइडिया भी अपना सकते हैं.
देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं