विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2024

घर का शीशा हो गया है बहुत ज्यादा गंदा, तो इन हैक्स से हो जाएगा क्रिस्टल क्लीन

Mirror cleaning tips : सही मिरर क्लीनिंग लिक्विड चुनने से लेकर सही क्लीनिंग क्लॉथ का इस्तेमाल करने तक, आप अपने शीशों को चमकाने के सभी राज जानेंगे.

घर का शीशा हो गया है बहुत ज्यादा गंदा, तो इन हैक्स से हो जाएगा क्रिस्टल क्लीन
नियमित रख-रखाव से जमाव को रोकने में मदद मिलती है और आपके दर्पण बेहतरीन दिखते हैं.

Mirror cleaning hacks : क्या आप अपने शीशों पर जिद्दी दागों से परेशान हैं? एक गंदा शीशा आपके घर की खूबसूरती को खराब कर सकता है, जिससे आप निराश और असंतुष्ट हो सकते हैं। चाहे वह बाथरूम का शीशा हो जो छींटों से धुंधला हो या लिविंग रूम का शीशा हो जिस पर उंगलियों के निशान हों, शीशे को कैसे साफ किया जाए, यह चुनौती बहुत बड़ी हो सकती है. इस आर्टिकल में हम सही मिरर क्लीनिंग लिक्विड चुनने से लेकर सही क्लीनिंग क्लॉथ का इस्तेमाल करने तक, आप अपने शीशों को चमकाने के सभी राज जानेंगे.

क्या आपको पीरियड में होता है बहुत ज्यादा दर्द तो पिएं न्यूट्रिशनिस्ट का बताया यह होममेड जूस, मिलेगी राहत

कैसे करें गंदे शीशे को साफ

स्टेप 1 : शीशे को साफ करने वाला लिक्विड या सिरके और पानी का घोल, मुलायम माइक्रोफ़ाइबर कपड़ा जिसे मिरर को साफ करने वाला कपड़ा या स्पॉन्ज चाहिए.

स्टेप 2: सबसे पहले आप शीशे को सूखे कपड़े से क्लीन कर लीजिए. 

स्टेप 3: अब आप तैयार घोल शीशे की सतह पर समान रूप से स्प्रे करें. या फिर आप कपड़े को घोल में डुबोकर शीशे को क्लीन कर लीजिए.  

स्टेप 4: अब आप हल्के गीले कपड़े से शीशे को पोंछें.

स्टेप 5: ज्यादा लिक्विड हटाने के लिए स्क्वीजी को शीशे के ऊपर से नीचे की ओर चलाएं.

स्टेप 6: सुखाएं और पॉलिश करें
एक सूखे, मुलायम कपड़े का उपयोग करके दर्पण को सुखाएं और उसे चमकदार फिनिश देने के लिए पॉलिश करें.

स्टेप 7: नियमित सफाई बनाए रखें. इससे दर्पण साफ रहते हैं. 
नियमित रख-रखाव से जमाव को रोकने में मदद मिलती है और आपके दर्पण बेहतरीन दिखते हैं.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com