Tips for working dad : जब एक महिला घर और ऑफिस दोनों संभालती है तो उसे हजार तरह की नसीहत दी जाती हैं. उसे ऑफिस से ज्यादा परिवार के लिए समय निकालने की राय दी जाती है. मानों जैसे बच्चे और परिवार को संभालना सिर्फ उनकी ही जिम्मेदारी हो जबकि ये नियम पुरुषों पर भी लागू होना चाहिए. वह भी अपने ऑफिस और परिवार के बीच बैलेंस बनाकर चलें. क्योंकि बच्चों को मां और बाप दोनों का प्यार जरूरी होता है. तो ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे वर्किंग डैड होते हुए भी आप ऑफिस वर्क और घर (Office and family balance ) के बीच सामंजस्य बैठा सकते हैं.
वर्किंग डैड ऐसे करें टाइम मैनेज | How to manage time working dad
ऑफिस का काम घर पर नहींअगर आप चाहते हैं कि आप अपने बच्चों के साथ पूरा समय बिता सकें उनके साथ खेल सके उनकी बातें सुन सकें तो ऑफिस का काम वहीं कंप्लीट करके आएं. घर पर काम ले आने की गलती ना करें. ऐसा करने से आपके और परिवार के बीच दूरियां आने लगेगी.
जॉब चुनते वक्त बरतें सावधानीआप जब भी कोई नई कंपनी ज्वाइन करें तो वहां के वर्किंग पॉलिसी और कल्चर को जरूर जांच परख लें. आपको वहां के काम के घंटों के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए. अगर आपको वर्किंग आवर सूट करे तभी ज्वाइन करें. सिर्फ सैलरी हाइक देखकर कंपनी बदलने की गलती बिल्कुल ना करें.
फेस्टिवल पर जरूर रहें साथकुछ कंपनीज तीज-त्योहार के मौकों पर भी कर्मचारियों को बुला लेती हैं इस लालच में कि उन्हें इसके एक्सट्रा पैसे मिलेंगे. अगर आपकी कंपनी भी फेस्टिवल के मौके पर ऐसा करती है तो इस चीज के लिए मना कर दें और त्योहार का आनंद उठाएं बच्चों के साथ, क्योंकि पैसा ही सब कुछ नहीं होता है.
ओवरटाइम ना करेंआप उतना ही काम करें जितना आपकी क्षमता है, उससे अधिक काम लेने की गलती ना करें बॉस को इंप्रेस करने के लिए. इससे आप जब घर पर आएंगे तो थके थके से होंगे,बस आराम करने का मन होगा. इससे आपकी परिवारिक जीवन काफी हद तक डिस्टर्ब हो सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं